
कर्क राशि वालों का दिमाग अच्छा होता है. इस राशि के अंतर्गत जन्म लेने वाले जातक यात्रा करने के शौकीन होते हैं और उनमें निर्णय लेने की अच्छी क्षमता होती है. ये लोग कठिन कार्यों को बड़ी आसानी से पूरा कर सकते हैं. लेकिन इस महीने चीजें थोड़ी बदली रह सकती हैं और जातकों को कई मोर्चों पर चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है.
करियर और आर्थिक
कर्क राशि के जातकों को इस महीने काम के दौरान थोड़ा दबाव और बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है. कुछ जातकों को अपनी नौकरी खोना या बदलना पड़ सकता है. कारोबारियों के लिए भी ये महीना अत्यधिक उत्साहजनक नहीं रहने वाला क्योंकि प्रतिस्पर्धा के चलते मुनाफे में कमी हो सकती है.
जातकों को वित्तीय जीवन में भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इस महीने अवांछित खर्च हो सकते हैं. इसलिए बेहतर होगा अगर आप अपनी प्लानिंग पहले कर लें. इस महीने किसी को भी पैसा उधार न दें, यहां तक कि अपने करीबियों को भी नहीं क्योंकि इस महीने आपको खुद को पैसे की जरूरत पड़ने वाली है.
सेहत और रिश्ते
इस महीने सेहत को लेकर भी जातकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. इस समय परिवार में किसी सदस्य को तबियत बिगड़ सकती है. इसके अलावा जातकों को दांतों में दर्द और आंखों में जलन की समस्या हो सकती है.
घर-परिवार में भी चीजें बहुत अच्छी नहीं होंगी क्योंकि जातकों को प्रेम और वैवाहिक जीवन में अशांति का सामना करना पड़ सकता है. जो लोग विवाह करने के इच्छुक हैं उन्हें इस महीने अच्छे परिणाम नहीं मिलेंगे. जो लोग शादीशुदा हैं, उन्हें यह महीना बहुत टेंशन से भरा लगेगा. परिवार के सदस्यों में बिना किसी खास वजह के मतभेद हो सकते हैं. इसके लिए अच्छा यही है कि जितनी जरूरत हो उतना ही बोलें.
सलाह
प्रतिदिन 20 बार 'ॐ सोम सोमाय नमः' का जाप करें.
सोमवार को चंद्र ग्रह के लिए यज्ञ-हवन करें.
सोमवार का व्रत रखें.