Cancer Weekly Horoscope
Cancer Weekly Horoscope कर्क राशि के लिए लोगों को इस सप्ताह काफ़ी ध्यान देने की ज़रूरत है. ज़िंदगी में कुछ सही न भी चले तभी भी सकारात्मक बने रहें. कर्क राशि के जातकों को इस सप्ताह पैसे की सख़्त ज़रूरत पड़ेगी लेकिन पिछले दिनों की गई फ़िज़ूलख़र्ची की वजह से पैसों की कमी होगी. इससे बड़ी समस्या से रूबरू होना पड़ सकता है. इस सप्ताह दूसरों के सामने आपकी इमेज भी ख़राब हो सकती है.
काम में सफलता
काम के लिहाज़ के कर्क राशि के लोगों के लिए ये सप्ताह काफ़ी अच्छा रहेगा. काम के हर क्षेत्र में सफल होंगे. किसी व्यक्ति की मदद से पेंडिंग में पड़े कामों को पूरा करने में मदद मिलेगी. इस सप्ताह काम में कुछ अतिरिक्त ज़िम्मेदारी भी मिल सकती है. इससे आपके करियर को फ़ायदा होगा. हालांकि काम के चक्कर में तनाव और दबाव से गुजरना पड़ सकता है.
ये सप्ताह कर्क राशि के स्टूडेंट्स के लिए भी अच्छा रहने वाला है. इस दौरान स्टूडेंट्स को काफ़ी सफलता मिलेगी. हालांकि इसके लिए उनको अपना आलस छोड़ना होगा. साथ ही शारीरिक गतिविधियों में भी भाग लें. इससे आपका काफ़ी नाम होगा. लोग आपको पहचानने लगेंगे. इस सप्ताह कर्क राशि के लोग वाहन सावधानी से चलाएं. बड़ा फ़ैसला लेने में जल्दबाज़ी न करें.
स्वास्थ्य पर ध्यान दें
कर्क राशि के लोगों को अपनी सेहत पर ध्यान देना चाहिए. इस सप्ताह हल्की-फुल्की बीमारी से दो-चार होना पड़ सकता है. आलस को छोड़कर एक्सरसाइज़ पर ध्यान दें. रोज़ाना कुछ देर पैदल चलें. साथ में ध्यान और योग करें. इसके अलावा हेल्दी फूड्स पर ध्यान दें. बाहर का खाना कम करें. इससे आपकी सेहत बेहतर बनी रहेगी.
प्यार में भरोसा
लव लाइफ़ के लिए ये सप्ताह शानदार रहेगा. अपने साथी के साथ अच्छे पल बिताएं. इससे आपस में प्यार और भरोसा बढ़ेगा. ये सप्ताह के लिए भी अच्छा है. परिजन प्रेम संबंध पर शादी की मुहर लगा सकते हैं. इस सप्ताह दांपत्य जीवन सुखी बना रहेगा. घर में कई अच्छे कार्यक्रम का योग है.
परिवार की दृष्टि से ये सप्ताह अच्छा रहेगा. किसी बड़े फ़ैसले को लेते समय आपको परिजनों का पूरा सहयोग और समर्थन मिलेगा. परिवार के किसी सदस्य की अचीवमेंट पर आपको गर्व होगा.
सलाह:
हर रोज 11 बार ऊं नम: शिवाय का जाप करें.
शुभ दिन: गुरुवार और शुक्रवार
शुभ रंग: सफेद
लकी नंबर: 2
शुभ रत्न: मोती