Capricorn Weekly Horoscope 
 Capricorn Weekly Horoscope मकर राशि के जातकों के लिए नवंबर का महीना शुभ होने वाला है. जातकों को करियर और आर्थिक क्षेत्र में सकारात्मक नतीजे मिल सकते हैं. इस महीने जातकों को अनजान लोगों से सहयोग मिलेगा और इससे लाभ भी हो सकता है. सेहत लेकर ये महीना अच्छा रहने वाला है. प्रेम जीवन में मिले-जुले नतीजे होंगे. कार्यस्थल पर प्रेम संबंध रखने वाले जातकों को संयम बरतना होगा.
करियर में मिलाजुला असर-
मकर राशि के जातकों के लिए करियर के लिहाज से नवंबर का महीना मिलाजुला रहेगा. जातकों के करियर में सुधार संभव है. ऑफिस में महिला कर्मचारियों के साथ संवाद संयमित रखें. मकर राशि के जातकों को प्रेम संबंधों को कार्यस्थल से अलग रखना सही रहेगा. कारोबार करने वालों के लिए यह समय फायदेमंद है. नौकरीपेशा जातकों के मेहनत करनी होगी, ताकि सफलता मिल सके. सफलता के लिए जातकों को टीम वर्क करना चाहिए.
बन सकते हैं धन के नए स्रोत-
मकर राशि के जातकों के लिए धन के नए स्रोत बन सकते हैं. जातकों को रुका हुआ धन वापस मिल सकता है. आमदनी और बचत दोनों में बढ़ोतरी हो सकती है. हालांकि खर्च में भी बढ़ोतरी हो सकती है. जातकों को गैरजरूरी खर्च से बचने की सलाह दी जाती है. समझारी से अपना पैसा बचा सकते हैं.
सेहत को लेकर रहें सतर्क-
स्वास्थ्य के मामले में ये महीना सामान्य से बेहतर रहने वाला है. जातकों की शारीरिक ऊर्जा बनी रहेगी, हालांकि खान-पान में लापरवाही नुकसानदेह हो सकती है. इसलिए खानपान का विशेष ध्यान देने की जरूरत है. जातकों को मसालेदार और भारी भोजन से बचना चाहिए.
नवंबर महीने का उपाय-
नवंबर महीने में मकर राशि के जातकों को शुभ लाभ के लिए कुछ उपाय करने होंगे. जिससे आपका भविष्य और भी उज्ज्वल होगा. जातकों को मांस, मदिरा और अंडे का सेवन नहीं करना चाहिए. जातकों को सूर्योदय से पहले उठकर स्नान करना चाहिए और कुमकुम मिश्रित जल से सूर्य देव को अर्घ्य देना चाहिए. मकर राशि के जातकों माता और मातृ तुल्य महिलाओं का सम्मान करना चाहिए और उनका आशीर्वाद प्राप्त करना चाहिए.
ये भी पढ़ें: