scorecardresearch

Sagittarius Weekly Horoscope 1-7 January 2024: परिवार को मिलेगा शुभ समाचार, जातकों को बीमारी से मिलेगा छुटकारा, गैरकानूनी लेनदेन से बचने की सलाह

Dhanu Saptahik Rashifal: अगर धनु राशि के जातक किसी बीमारी से पीड़ित हैं, तो उनको इस हफ्ते उससे छुटकारा मिल सकता है. इसके साथ ही परिवार को शुभ समाचार मिल सकता है. जातकों को किसी भी तरह के गैरकानूनी लेनदेन से बचने की सलाह दी जाती है.

धनु साप्ताहिक राशिफल Sagittarius Weekly Horoscope एक जनवरी से 7 जनवरी 2024 धनु साप्ताहिक राशिफल Sagittarius Weekly Horoscope एक जनवरी से 7 जनवरी 2024

एक जनवरी से 7 जनवरी 2024 तक का हफ्ता धनु राशि के जातकों की सेहत के लिए अच्छा रहेगा. इस हफ्ते जातकों को बीमारी से छुटकारा मिल सकता है. जातकों को इस हफ्ते किसी भी तरह के संदिग्ध लेनदेन से दूर रहने की सलाह दी जाती है. जातकों को सलाह दी जाती है कि थोड़े से पैसे के लिए कोई भी गैरकानूनी काम ना करें. इस हफ्ते जातकों को कोई शुभ समाचार मिल सकता है. इस हफ्ते धनु राशि के जातकों पर बड़ी जिम्मेदारी आ सकती है. जिससे काम का बोझ बढ़ सकता है. इसे मानसिक तनाव भी हो सकता है. विद्यार्थियों के लिए ये हफ्ता बेहद अनुकूल रहने वाला है.

सेहत में होगा सुधार-
धनु राशि के जातकों की सेहत इस हफ्ते बड़ा बदलाव आएगा. बीमार जातकों की सेहत में सुधार होगा. अगर कोई जातक किसी बीमारी से पीड़ित है तो इस हफ्ते डॉक्टर की मेहनत और परिवार की उचित देखभाल के चलते उसकी सेहत में सुधार होगा. जातकों को बीमारी से हमेशा से लिए छुटकारा मिल सकता है.  

गैरकानूनी लेनदेन से बचने की सलाह-
धनु राशि के जातकों को इस हफ्ते किसी भी तरह के संदिग्ध लेनदेन से बचने की सलाह दी जाती है. जातक इसके लिए खुद को सतर्क रखें और थोड़े से पैसे के लालच के लिए कोई भी गैरकानूनी काम करने से बचें. अगर ऐसा नहीं करते हैं तो इसका बड़ा नुकसान जातक को उठाना पड़ सकता है.

परिवार को मिल सकता है शुभ समाचार-
धनु राशि वालों के लिए प्रेम, दोस्ती और आपसी मेलजोल बढ़ाने के लिए ये हफ्ता बेहतरीन है. परिवार को शुभ समाचार मिल सकता है. जिसके चलते फैमिली में खुशी का माहौल रहेगा. इस खुशी को सेलिब्रेट करने के लिए जातक फैमिली के साथ बाहर भी जा सकते हैं.

जातकों पर बढ़ सकता है काम का बोझ-
इस हफ्ते जातक अधिक काम की जिम्मेदारी अपने ऊपर ले सकते हैं. जिससे जातकों पर काम को बोझ बढ़ सकता है. इसकी वजह से जातक का मानसिक तनाव बढ़ेगा और जातक किसी भी काम को समय पर पूरा करने में असफल रहेंगे.

छात्रों के लिए अनुकूल समय-
धनु राशि के जातकों के लिए ये हफ्ता पॉजिटिव है. इस हफ्ते धनु राशि के छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा रिजल्ट मिलेगा. उनका प्रदर्शन बेहतर होगा. छात्रों को दृढ़ इच्छाशक्ति और मनोबल की जरूरत है, जो आपको कठिन समय में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास के लिए प्रोत्साहित कर सके.

इस सप्ताह का उपाय-
धनु राशि के जातकों को इस हफ्ते कुछ उपाय करने होंगे. जातकों को रोजाना 11 बार 'ओम शिव ओम शिव ओम' का जाप करना चाहिए. इसके साथ ही किसी जरूरतमंद की मदद करनी चाहिए. इससे जातक का भाग्य मजबूत होगा.

ये भी पढ़ें: