Sagittarius weekly horoscope in hindi
Sagittarius weekly horoscope in hindi 14 अप्रैल से 20 अप्रैल 2025 तक के सप्ताह में धनु राशि के जातकों सेहत को लेकर थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है. एक्सरसाइज करने से सेहत अच्छी रहेगी. इस हफ्ते कम मेहनत में अच्छा मुनाफा मिलने की संभावना है. जातक इस हफ्ते पैसा बचा सकते हैं. करियर में जातकों के काम की तारीफ हो सकती है.
कसरत करने की जरूरत-
धनु राशि के जातकों को इस हफ्ते सेहत पर ध्यान देना होगा. जो जातक एक्सरसाइज से दूर हैं, उनको कसरत शुरू करना होगा, ताकि उनकी सेहत अच्छी रहे. अगर जातक इसमें लापरवाही बरतेंगे तो उनको इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. जातकों को सेहत के लिए पौष्टिक और हरी सब्जियां खाने पर जोर देना होगा. ऑयली और नॉनवेज खाने से जितना संभव हो, दूर रहना होगा.
कम मेहनत में ज्यादा फायदा-
धनु राशि के जातकों को इस हफ्ते कम मेहनत में ज्यादा फायदा हो सकता है. जातकों को आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. जातक पैसा बचा सकते हैं. उनके खर्चों में कमी आएगी. जातक फालतू के खर्च से दूर रहेंगे.
घर में आएगी खुशहाली-
जातकों के घर में खुशहाली आएगी. कोई नया समाचार मिल सकता है. घर के किसी सदस्य की नौकरी लग सकती है. घर में एनर्जी का संचार होगा. इससे जातक को खुशी मिलेगी. जातक का तनाव दूर होगा. इस हफ्ते किसी मुद्दे पर परिवारवालों से जातक की अच्छी बातचीत होगी. जातक के काम से परिवारवाले खुश होंगे.
करियर में अच्छा समय-
जातकों के लिए करियर में अच्छा समय चल रहा है. ऑफिस में जातकों के काम की तारीफ होगी, जिससे ऑफिस में जातक का वर्चस्व बढ़ेगा. ऑफिस में जातक का मान-सम्मान बढ़ेगा. जातक को इसका फायदा मिलेगा. नई नौकरी भी मिल सकती है. बेरोजगार जातकों को नौकरी लग सकती है.
इस सप्ताह का उपाय-
धनु राशि के जातकों को इस हफ्ते कुछ उपाय करने होंगे. जातकों को रोजाना मंदिर जाना होगा. रविवार के दिन बुजुर्ग गरीबों को कपड़े और भोजन दान करना होगा. जातक अगर ऐसा करते हैं तो उनके बिगड़े काम भी बन जाएंगे.
ये भी पढ़ें: