
8 अप्रैल से 14 अप्रैल 2024 तक के सप्ताह में धनु राशि के जातकों को किसी से बहस नहीं करना चाहिए. जातकों को मूड को बेहतर रखने के लिए सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल होना चाहिए. जातक इस हफ्ते कई अहम फैसले ले सकते हैं. अगर जातक समझदारी से फैसले लेंगे तो आर्थिक लाभ भी होगा. अगर जातक दूसरों की इच्छा के मुताबिक अपनी योजना बनाएंगे तो मुसीबत में पड़ जाएंगे. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे जातकों के के लिए ये समय अनुकूल है.
किसी से ना करें बहस-
धनु राशि के जातकों को इस हफ्ते किसी से भी बहस करने से बचना होगा. अगर जातक ऐसा नहीं करते हैं तो उनको नुकसान हो सकता है. जातकों को अपना मूड बेहतर रखने के लिए किसी सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होना चाहिए. समाज की हस्तियों से मिलना चाहिए और उनके अनुभवों से सीखना चाहिए.
सही फैसले ले पाएंगे जातक-
जातक इस हफ्ते जीवन से जुड़े कई अहम फैसले ले पाएंगे. अगर जातक समझदारी से फैसले लेंगे तो इस हफ्ते अतिरिक्त धन कमा सकते हैं. इसके लिए जातकों को सही रणनीति बनाकर काम करने की जरूरत होगी. अगर जातक दूसरों की इच्छा के मुताबिक अपनी योजनाएं बनाएंगे तो उनको इस हफ्ते नुकसान उठाना पड़ सकता है. जातकों को क्या करना है और क्या नहीं करना है, इसका फैसला फैमिली का ना करने दें. तभी आप खुश रहेंगे.
अगर जातक कारोबार करते हैं तो इस हफ्ते लोन लेकर कारोबार को बढ़ा सकते हैं. लोन आसानी से मिल जाएगा. इस निवेश से भविष्य में फायदा होगा.
छात्रों के लिए खास हफ्ता-
धनु राशि के छात्रों के लिए ये समय काफी अच्छा है. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए ये हफ्ता विशेष रूप से अनुकूल रहेगा. हालांकि जातकों को पहले से ज्यादा मेहनत की जरूरत होगी, तभी अच्छे नतीजे मिलेंगे. जातकों को इस समय का पूरा फायदा उठाने के लिए विषयों को समझने की कोशिश करनी चाहिए.
इस सप्ताह का उपाय-
धनु राशि के जातकों को इस हफ्ते कुछ उपाय करने होंगे. जातकों को गुरुवार के दिन गरीबों को भोजन दान करना चाहिए. अगर संभव हो तो बरसात से बचने के लिए छाता भी दान करें. इससे जातकों को आने वाली मुसीबतों से बचाव में मदद मिलेगी.
ये भी पढ़ें: