
18 जुलाई से 24 जुलाई 2022 तक का सप्ताह धनु राशि वालों के लिए बेहतर योग लेकर आया है. इस हफ्ते परिवार का साथ मिलेगा. परिवार के सानिध्य में रहने की जरूरत है. परिवार को समय देने से घर माहौल अच्छा होगा. आपके कुशल नेतृत्व से आपकी सामाजिक छवि मजबूत होगी. समाज में आपका नाम सम्मान के साथ लिया जाएगा. आर्थिक क्षेत्र में भी लाभ के योग हैं.
करियर में होगा फायदा-
धनु राशि वालों के लिए ये हफ्ता बेहतर साबित होगा. इस हफ्ते नौकरीपेशा जातकों की उन्नति होगी. ऑफिस के कई कामों में आपको भागीदारी करनी होगी. बिना आपकी भागीदारी के काम पूरे नहीं होंगे. व्यापारियों के लिए ये हफ्ता लाभ के योग लेकर आया है. व्यापार में सफलता मिलने की उम्मीद है. रुका हुआ धन मिल सकता है. सुख-समृद्धि में बढ़ोतरी होगी. लग्जरी आइटम से संबंधित व्यापारियों को लाभ मिल सकता है.
सेहत अच्छी रहेगी, सावधानी जरूरी-
धनु राशि के जातकों की सेहत अच्छी रहेगी. लेकिन सावधानी भी बरतनी जरूरी है. अपनी सेहत का ध्यान रखना है. अगर गाड़ी चलाते हैं तो सावधान रहें. परिवार की सेहत भी अच्छी रहेगी. बड़े-बुजुर्गों की सेहत का ध्यान रखना जरूरी है. इस वक्त सर्दी-जुकाम जैसी बीमारियां हो सकता हैं. जिससे मानसिक तनाव हो सकता है.
खुशियों से भरा होगा प्रेम संबंध-
धनु राशि वालों के लिए ये हफ्ता खुशियों से भरा है. प्रेमी या प्रेमिका से खुशियां मिलेंगी. अपने साथी के साथ समय बिताने का अवसर मिलेगा. पति-पत्नी के संबंध मधुर होंगे. परिवार में खुशहाली होगी.
इस हफ्ते का उपाय-
इस हफ्ते में धनु राशि के जातकों को शुभ लाभ के लिए कुछ उपाय करने की जरूरत है. कुत्तों की सेवा करना चाहिए. उनको खाना खिलाना चाहिए. भगवान भोलेनाथ को इस हफ्ते जल देने से सारे कष्ट दूर होंगे और हर मनोकामना पूरी होगी.
ये भी पढ़ें: