scorecardresearch

Weekly Horoscope Sagittarius 20-26 October 2025: खानपान पर देना होगा ध्यान, निवेश से होगा फायदा

Weekly Horoscope Sagittarius 20 October to 26 October 2025: धनु राशि के जातकों को सेहत का ध्यान रखना होगा. खास तौर पर मोटापे के शिकार जातकों को ज्यादा ख्याल रखने की जरूरत है और खानपान में सावधानी बरतनी है. इस हफ्ते जातकों के निवेश से फायदा हो सकता है. धनु राशि के छात्रों के लिए अनुकूल समय है.

Sagittarius Weekly Horoscope Sagittarius Weekly Horoscope

20 अक्टूबर से 26 अक्टूबर 2025 तक के सप्ताह में धनु राशि के जातकों को सेहत को लेकर सतर्क रहना होगा. मोटापे से परेशान जातकों को वजन को कंट्रोल रखना होगा. इस हफ्ते जातकों की आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. इसलिए जातकों को पैसा सही जगह निवेश करना होगा. जातक अपनी फैमिली के सदस्यों की सेहत का ध्यान रखेंगे. अगर कोई पारिवारिक विवाद चल रहा है तो वो इस दौरान सुलझ सकता है. धनु राशि के व्यापारी इस हफ्ते अपने विरोधियों से परेशान हो सकते हैं.

सेहत का रखें ख्याल-
धनु राशि के जातकों को सेहत को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है. मोटापे के शिकार लोगों को ज्यादा सावधानी बरतनी होगी. खाने-पीने के लेकर बहुत ध्यान देना होगा. इसके साथ ही रोजाना व्यायाम और योग करना होगा, ताकि आपकी सेहत अच्छी रहे. जातकों को अपने परिवार के सदस्यों की सेहत का ध्यान रखना होगा.

निवेश से हो सकता है फायदा-
इस हफ्ते जातकों को निवेश से फायदा हो सकता है. निवेश आफकी समृद्धि और आर्थिक सुरक्षा में वृद्धि कर सकता है. ऐसे में आपको अपना पैसा सही जगह निवेश करने की ज़रूरत है. इसके साथ ही ये भी सलाह दी जाती है कि जल्दबाजी में कोई फैसला ना लें. इससे नुकसान हो सकता है. जातकों को कोई भी फैसला लेते समय खुद को शांत रखना होगा.

विवादों से मिलेगा छुटकारा-
जातकों के लिए ये हफ्ता विवाद से छुटकारा पाने के लिहाज से अच्छा है. इस हफ्ते जातकों को किसी ऐसे पारिवारिक विवाद से छुटकारा मिलेगा, जिससे वो काफी समय से जूझ रहे हैं. इससे घर में स्वादिष्ट भोजन का आनंद लेने का मौका मिलेगा.

विरोधियों से परेशान रहेंगे कारोबारी-
धनु राशि के कारोबारी अपने विरोधियों के कारण परेशान हो सकते हैं. जातक अपनी समस्या के समाधान के लिए किसी अनुभवी लोगों से सलाह ले सकते हैं. इससे जातक को बेहतर करने में मदद मिलेगी और कारोबार में फायदा हो सकता है.

छात्रों के लिए अनुकूल समय-
धनु राशि के छात्रों के लिए अनुकूल समय है. जातक परीक्षा में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे और सफल भी होंगे. जातकों को अच्छी संगत में रहने की सलाह दी जाती है. इसके साथ ही जातकों को अपने शिक्षकों के प्रति व्यवहार बदलना होगा.

इस सप्ताह का उपाय-
धनु राशि के जातकों को इस हफ्ते कुछ उपाय करने होंगे. जातकों को रोजाना 21 बार 'ॐ बृं बृहस्पतये नमः' का जाप करना चाहिए. किसी बुजुर्ग की मदद करने से जातकों का भाग्य उज्ज्वल होता है.

ये भी पढ़ें: