scorecardresearch

Weekly Horoscope Sagittarius 22-28 December 2025: करियर में होगा फायदा, सेहत को लेकर रहना होगा सतर्क

Weekly Horoscope 22 December to 28 December 2025: धनु राशि के जातकों के लिए करियर के लिहाज से बेहतर समय है. जातकों को बड़ा फायदा हो सकता है. जातकों को सेहत पर फोकस करना होगा. संपत्ति के लेनदेन को लेकर अधूरे काम पूरे होंगे.

Sagittarius Weekly Horoscope Sagittarius Weekly Horoscope

22 दिसंबर से 28 दिसंबर 2025 तक के सप्ताह में धनु राशि के जातक संपत्ति का लेनदेन कर सकते हैं. जातकों को सेहत के लिए समय निकालने की सलाह दी जाती है. जातकों पर कार्यभार बढ़ सकता है. जातकों के माता-पिता को बीमारी से मुक्ति मिलेगी. जातक धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं. करियर के लिहाज से ये समय काफी अच्छा है. इस दौरान जातकों की सभी मनोकामनाएं पूरी होंगी.

सेहत पर करना होगा फोकस-
धनु राशि के जातकों को इस हफ्ते सेहत का ध्यान रखने की सलाह दी जाती है. क्योंकि ये समय सेहत के लिए अच्छा नहीं है. जातकों को खान-पान पर ध्यान देना होगा इसके साथ ही व्यायाम और योग करना होगा. इस हफ्ते जातकों पर कार्यभार बढ़ सकता है. लेकिन अपने मन पर इसको हावी नहीं होने देना है.

संपत्ति संबंधी लेनदेन होंगे पूरे-
जातकों के लिए ये हफ्ता लेनदेन के लिए काफी अच्छा है. अतीत में किए गए सभी प्रकार के संपत्ति संबंधी लेनदेन इस हफ्ते पूरे होने की संभावना है. इससे जातक को फायदा होगा. इसकी वजह से जातक भविष्य को सुरक्षित करने में काफी हद तक सफल होंगे.

धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं जातक-
जिस जातक के माता-पिता की तबीयत खराब चल रही है, उसमें सुधार होगा. जातकों को अपने माता-पिता के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा. माता-पिता के स्वास्थ्य में सुधार होने पर जातक धार्मिक यात्रा कर सकते हैं. इसके अलावा पिकनिक पर जाने की भी योजना बना सकते हैं. हालांकि इस दौरान जातकों को सेहत को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है.

करियर के लिहाज से लाभदायक-
ये हफ्ता करियर के लिहाज से बेहतर रहने वाला है. जातकों इस हफ्ते बड़ा लाभ हो सकता है. इस दौरान जातकों की सभी मनोकामनाएं पूरी होंगी. यह समय जातक के करियर और पेशेवर जीवन में सफलता लेकर आएगा, जिससे उनको अपने लक्ष्यों और महत्वाकांक्षाओं को प्राप्त करने के लिए अपार मार्गदर्शन और क्षमता मिलेगी. अगर जातक राजनीति या समाज सेवा का अध्ययन कर रहे हैं तो यह समय उनके लिए सबसे बढ़िया है.

इस सप्ताह का उपाय-
धनु राशि के जातकों को इस हफ्ते कुछ उपाय करने होंगे. जातकों को शनिवार को शनि ग्रह के लिए हवन करना चाहिए. इससे भाग्य मजबूत होता है और समस्याएं दूर होती हैं.

ये भी पढ़ें: