धनु साप्ताहिक राशिफल Sagittarius Weekly Horoscope 23 अक्टूबर से 29 अक्टूबर 2023
धनु साप्ताहिक राशिफल Sagittarius Weekly Horoscope 23 अक्टूबर से 29 अक्टूबर 2023 23 अक्टूबर से 29 अक्टूबर 2023 तक का हफ्ता धनु राशि के जातकों के लिए तनाव दूर करने वाला होगा. इस हफ्ते जातक अपना तनाव दूर करने के लिए काम कर सकते हैं. परिवार और दोस्तों के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे. इस हफ्ते जातकों को औसत से अच्छे नतीजे मिलेंगे. इस हफ्ते जातकों को धन कमाने के कई मौके मिलेंगे. इस हफ्ते आपको अहसास होगा कि आपके परिवार के सदस्य आपसे खुश नहीं हैं. इस हफ्ते जातक को किसी भी अपोजिट जेंडर से अपने दिल की बात कहने से बचना होगा. अगर ऐसा नहीं करते हैं तो बदनामी हो सकती है. धनु राशि के जातक इस हफ्ते तरोताजा महसूस करेंगे.
जातक का तनाव दूर होगा-
धनु राशि के जातकों के लिए ये हफ्ता तनाव दूर करने वाला होगा. पिछले हफ्ते जातक मानसिक तनाव में रहे हैं. लेकिन इस हफ्ते जातक तनाव खत्म करने का फैसला ले सकते हैं. जातक इस हफ्ते परिवार या करीबी दोस्तों के साथ समय बिताएंगे और खुद को तरोताजा करेंगे. इससे धनु राशि के जातकों का मानसिक तनाव दूर होगा. जातकों को पौष्टिक आहार लेने की सलाह दी जाती है.
औसत से बेहतर होगा ये हफ्ता-
धनु राशि के जातकों के लिए ये हफ्ता औसत से बेहतर नतीजे लेकर आ सकता है. इसके अलावा जातक इस हफ्ते समाज में अपनी स्थिति मजबूत करने की कोशिश करेंगे. जातकों को इस हफ्ते पैसा कमाने का मौका मिलेगा. जातक के जीवन में खुशहाली आएगी.
खुश नहीं रहेंगे परिवार के सदस्य-
इस हफ्ते परिवार के सदस्य धनु राशि के जातकों से ज्यादा खुश नहीं रहेंगे. इस हफ्ते जातकों को इसका अहसास होगा. जातकों को महसूस होगा कि वो कुछ भी करें, लेकिन परिवार के सदस्य उनसे खुश नहीं रह पा रहे हैं. इसलिए जातकों के लिए बेहतर होगा कि खुद को कोसने की बजाय परिवार के सदस्यों को कुछ समय दें और हालात के अच्छे होने का इंतजार करें.
अपोजिट जेंडर से दिल की बात ना कहें-
धनु राशि के जातकों को सलाह दी जाती है कि कार्यस्थल पर अपोजिट जेंडर से अपने दिल की बात ना कहें. जातक अगर ऐसा करते हैं तो उनको नुकसान उठाना पड़ सकता है. जातकों की बदनामी हो सकती है. उनकी छवि खराब हो सकती है. जातकों को सलाह दी जाती है कि ऐसा कुछ भी ना करें, जिससे आपको बाद में पछताना पड़े.
छात्रों के लिए पॉजिटिव समय-
धनु राशि के छात्रों के लिए ये हफ्ता पॉजिटिव रहेगा. शिक्षा के क्षेत्र में आने वाली सभी प्रकार की दिक्कतों से राहत मिलेगी. जिससे जातक तनावमुक्त और तरोताजा महसूस करेंगे. जातकों को सलाह दी जाती है कि पढ़ाई के साथ-साथ शारीरिक गतिविधियों के लिए भी कुछ टाइम निकालने की कोशिश करें.
इस सप्ताह का उपाय-
धनु राशि के जातकों को इस हफ्ते कुछ उपाय करने होंगे. जातकों को गुरुवार को 3 कैरेट सोने में पीला नीलम की अंगूठी पहननी चाहिए. इससे भाग्य प्रबल होगा और सारे कष्ट दूर होंगे. इससे जातकों के सारे दुश्मनों का नाश होगा.
ये भी पढ़ें: