scorecardresearch

Weekly Horoscope Sagittarius 28 July-3 August 2025: सेहत पर फोकस, फिजूलखर्ची से बचें, पैसे कमाने का मिलेगा मौका

Weekly Horoscope 28 July to 3 August 2025: धनु राशि के जातक इस हफ्ते सेहत को लेकर जागरूक होंगे. जातक इस हफ्ते दिनचर्या में योग को शामिल करेंगे. जातकों को सोच-समझकर पैसे खर्च करने की सलाह दी जाती है. अगर फिजूलखर्ची नहीं रुकी तो आने वाले समय में आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है.

Sagittarius Weekly Horoscope Sagittarius Weekly Horoscope

28 जुलाई से 3 अगस्त 2025 तक के सप्ताह में धनु राशि के जातक योग का दिनचर्या में शामिल कर सकते हैं. इससे कई समस्याएं दूर हो सकती हैं. इस हफ्ते जातक अतिरिक्त धन कमा सकते हैं. इसके लिए सही रणनीति के तहत काम करने की जरूरत होगी. इस हफ्ते सोच-समझकर खर्च करने की जरूरत है. इस हफ्ते विद्यार्थियों के व्यवहार में कई तरह के बदलाव आएंगे.

दिनचर्या में शामिल कर सकते हैं योग-
धनु राशि के जातक इस हफ्ते सेहत को लेकर सतर्क रहेंगे. उनको समझ आ जाएगा कि सेहत के लिए योग करने जरूरी है. जातक इस हफ्ते योग को दिनचर्या में शामिल कर सकते हैं. इससे कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं दूर हो सकती हैं. यह हफ्ता सेहत के लिहाज से आत्मचिंतन के कई मौके प्रदान करेगा. 

अतिरिक्त धन कमा सकते हैं जातक-
जातकों को इस हफ्ते धन कमाने के लिए सोच-समझकर फैसला करना होगा, अगर जातक समझदारी के काम करेंगे तो इस हफ्ते अतिरिक्त धन कमा सकते हैं. हालांकि इसके लिए सही रणनीति बनाकर काम करने की जरूरत पड़ेगी.

सोच-समझकर करें खर्च-
इस हफ्ते जातकों को सोच-समझकर खर्च करने की जरूरत है. हो सकता है कि जातक गैर-जरूरी चीजों पर खर्च करें. जिससे उनके सामने आर्थिक तंगी की समस्या खड़ी हो सकती है. इसका असर फैमिली के मान-सम्मान और छवि पर भी पड़ेगा. 

इस समय निवेश करने से बचें-
अगर जातक कोई निवेश करने की सोच रहे हैं तो इसपर विराम लगाने की जरूरत है. जातकों को सोच-समझकर निवेश करने की जरूरत है. इसके लिए थोड़ी प्रतिक्षा करने की जरूरत है. कुछ समय बाद निवेश करने को लेकर सोचें.

इस हफ्ते विद्यार्थियों के जीवन में कई बदलाव आएंगे. विद्यार्थियों का अपने टीचर के साथ वाद-विवाद हो सकता है. हालांकि जातकों को सलाह दी जाती है कि किसी भी तरह से विवाद से बचने की कोशिश करें.

इस सप्ताह का उपाय-
धनु राशि के जातकों को इस हफ्ते कुछ उपाय करने होंगे. जातकों को रोजाना 21 बार 'ॐ नमः शिवाय' का जाप करना चाहिए. किसी बुजुर्ग की मदद करने से जातकों का भाग्य उज्ज्वल होता है और करियर में लाभ मिलता है.

ये भी पढ़ें: