धनु साप्ताहिक राशिफल Sagittarius Weekly Horoscope 28 नवंबर से 5 दिसंबर 2022
धनु साप्ताहिक राशिफल Sagittarius Weekly Horoscope 28 नवंबर से 5 दिसंबर 2022
28 नवंबर से 5 दिसंबर 2022 तक का सप्ताह धनु राशि वालों के लिए विशेष होने जा रहा है. ये हफ्ता आर्थिक रूप से बेहतर साबित होगा. आर्थिक बाधाएं दूर होंगी और धन लाभ हो सकता है. धनु राशि के छात्रों के लिए शुभ समय है. छात्रों को शुभ समाचार मिल सकता है. सेहत को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है. खान-पान को लेकर सावधानी बरतनी होगी. पारिवारिक माहौल अच्छा रहेगा. परिवार में खुशियों का माहौल रहेगा. जीवनसाथी के साथ अच्छा समय गुजरेगा. इस हफ्ते के अंत में अच्छी खबर मिल सकती है.
आर्थिक रूप से बेहतर होगा सप्ताह-
धनु राशि के जातकों के लिए ये हफ्ता आर्थिक लिहाज से बेहतर साबित होगा. इस हफ्ते धन की प्राप्ति हो सकती है. धन संबंधी मामलों में अगर कोई अड़चन आ रही है तो वो दूर होगी. कारोबार से धन लाभ हो सकता है. जातकों को सलाह दी जाती है कि पैसों संबंधी कोई भी फैसला सोच-समझकर लें. इससे भविष्य में आर्थिक लाभ होगा.
परिवार में खुशी का माहौल-
धनु राशि के जातकों के परिवार में माहौल खुशियों भरा रहेगा. परिवार में शुभ समाचार मिल सकता है. परिवार के सदस्यों का सहयोग मिलेगा. परिवार के सदस्यों से आर्थिक मदद भी मिल सकती है. घर के कार्यक्रम में परिवार के सभी सदस्य इकट्ठा हो सकते हैं और खुशी का माहौल रहेगा.
सेहत को लेकर सतर्क रहने की जरूरत-
धनु राशि के जातकों को इस हफ्ते सेहत को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है. खान-पान पर विशेष ध्यान देना होगा, ताकि सेहत अच्छी रह सके. अगर खान-पान में थोड़ी भी लापरवाही हुई तो इसका नुकसान उठाना पड़ सकता है. हालांकि जातक के परिवार की सेहत अच्छी रहेगी. माता-पिता की सेहत को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है.
करियर के लिए सही समय-
धनु राशि के जातकों के लिए ये हफ्ता करियर के लिहाज से अच्छा साबित होगा. इस हफ्ते जातकों को कार्यस्थल पर सराहना मिल सकती है. उनके काम की तारीफ होगी. कारोबारियों को भी व्यापार में लाभ मिल सकता है. हालांकि व्यापारियों को सोच-समझकर निवेश करने की जरूरत है. अगर सावधान से निवेश किया जाएगा तो भविष्य में इसका लाभ हो सकता है. धनु राशि के छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता मिल सकती है.
इस हफ्ते का उपाय-
धनु राशि के जातकों को इस हफ्ते कुछ उपाय करने होंगे. जातकों को इस हफ्ते पानी में कच्ची हल्दी डालकर स्नान करना होगा. इसके अलावा गरीबों को भोजन कराना होगा. सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है. इसलिए अगर गरीबों को वस्त्र दान करेंगे तो आपको इसका फल जरूर मिलेगा.
ये भी पढ़ें: