
29 सितंबर से 5 अक्टूबर 2025 तक के सप्ताह में धनु राशि के जातकों को गाड़ी चलाते समय सावधानी बरतने की जरूरत है. छोटी सी लापरवाही से बड़ा हादसा हो सकता है. इस हफ्ते जातकों के पैसे चोरी हो सकते हैं. बच्चों के कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिल सकता है. जातक अपने बच्चों के जरिए अपने सपनों को पूरा करेंगे. कारोबार करने वाले जातक सोशल नेटवर्किंग से अपने कारोबार को बढ़ा सकते हैं.
गाड़ी चलाते वक्त बरतें सावधानी-
धनु राशि के जातकों को इस हफ्ते गाड़ी को लेकर सावधान रहने की जरूरत है. गाड़ी चलाते वक्त विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है, क्योंकि आपको छोटी सी गलती की भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है. छोटी लापरवाही से बड़ा नुकसान हो सकता है. इसलिए जातकों को गाड़ी को लेकर सावधान रहना है.
चोरी हो सकता है पैसा-
इस हफ्ते जातकों को अपना पैसा सुरक्षित रखना होगा. इस हफ्ते किसी कारणवश जातकों का पैसा चोरी हो सकता है. पैसे के बारे में घरवालों के अलावा किसी दूसरे को ना बताएं. हो सकता है कि कोई करीबी ही आपके पैसों पर हाथ साफ कर दे.
गर्व महसूस कराएंगे बच्चे-
जातकों को बच्चे के पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल होने का निमंत्रण मिल सकता है. ये मौका आपके और आपकी फैमिली के लिए एक सुखद अहसास होगा. आपक बच्चा आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा. जातक अपने सपनों को बच्चे के जरिए पूरा होते देख पाएंगे. जिससे आपकी आंखों में आंसू आ जाएंगे.
सोशल नेटवर्किंग से कारोबारी को फायदा-
इस हफ्ते कारोबार करने वाले जातकों को अच्छा फायदा हो सकता है. हालांकि ये फायदा साझेदारी में कारोबार करने वाले जातकों को ही होगा. तकनीकी और सोशल नेटवर्किंग इस समय कारोबार को बढ़ाने में बड़ी मदद कर सकती है.
ये हफ्ता धनु राशि के छात्रों के लिए काफी अनुकूल रहने वाला है. जो छात्र व्यावसायिक पाठ्यक्रम में दाखिला लेना चाहते हैं तो उनको मौका मिल सकता है. छात्रों को अपनी पसंद के कॉलेज में इंट्री मिल सकती है.
इस सप्ताह का उपाय-
धनु राशि के जातकों को इस हफ्ते कुछ उपाय करने होंगे. जातकों को रोजाना 21 बार 'ओम बृं बृहस्पतये नमः' का जाप करना चाहिए. किसी बुजुर्ग की मदद करने से जातकों का भाग्य उज्ज्वल होता है और करियर में लाभ मिलता है.
ये भी पढ़ें: