scorecardresearch

Sagittarius Weekly Horoscope 6-12 March 2023: करियर में मिलेगा भाग्य का साथ, प्रमोशन के योग, कारोबारियों को हो सकता है फायदा

Dhanu Saptahik Rashifal: धनु राशि के जातकों को इस हफ्ते करियर में भाग्य का साथ मिलेगा. कुछ जातकों को प्रमोशन भी मिल सकता है. हालांकि छात्रों को कुछ मेहनत करनी पड़ सकती है. निवेश से कारोबारियों को दोगुना फायदा हो सकता है. धनु राशि के जातकों को सेहत अच्छी रखने के लिए योग और ध्यान करना चाहिए.

धनु साप्ताहिक राशिफल Sagittarius Weekly Horoscope 6 मार्च से 12 मार्च 2023 धनु साप्ताहिक राशिफल Sagittarius Weekly Horoscope 6 मार्च से 12 मार्च 2023

6 मार्च से 12 मार्च 2023 तक का सप्ताह धनु राशि वालों की सेहत के लिए रहेगा. जातक की सेहत उनके हाथ में है. मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर रखने के लिए जातकों को नियमित रूप से ध्यान और योग करना चाहिए. इस हफ्ते जातक को किसी निवेश से मनमुताबिक लाभ नहीं मिलेगा. उचित योजनाओं के साथ कामक करने पर कारोबार में मुनाफा हो सकता है. कार्यस्थल में अपको सीनियर्स से मदद मिलेगी. कुछ लोगों को मनचाहा प्रमोशन भी मिल सकता है. छात्रों को कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी.

जातक के हाथ में सेहत की चाबी-
धनु राशि के जातकों को इस हफ्ते सेहत को लेकर ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है. लेकिन जातक को मानसिक स्थिति को बेहतर रखने के लिए नियमित रूप से ध्यान और योग का अभ्यास करना चाहिए. जातकों को बासी भोजन करने से परहेज करना चााहिए. जातक अगर शारीरिक गतिविधियों में हिस्सा लेते हैं तो यह समय उनके लिए अनुकूल रहेगा.

कारोबारियों को होगा फायदा-
धनु राशि के जातकों को इस हफ्ते निवेश से मनमुताबिक फायदा नहीं मिलने वाला है. आप निवेश से जितना उम्मीद कर रहे हैं, उतना फायदा नहीं होगा. हालांकि नुकसान भी नहीं होगा. इतना फायदा जरूर होगा कि आप संतुष्ठ रहें और आगे भी निवेश का निर्णय लें. धनु राशि के कारोबारियों को इस हफ्ते फायदा हो सकता है. अगर जातक उचित योजनाओं के साथ काम करते हैं तो कम समय में उनको दोगुना मुनाफा हो सकता है.

घर में विवाद संभव-
धनु राशि के जातकों के घर में इस हफ्ते विवाद हो सकता है. घर के छोटे सदस्यों के साथ वाद-विवाद और असहमति से मन में झुंजलाहट का भाव पैदा हो सकता है.

करियर में भाग्य का मिलेगा साथ-
धनु राशि के जातकों को इस हफ्ते करियर में भाग्य का साथ मिलेगा. नौकरीपेशा जातकों को अपने सीनियर से तारीफ और समर्थन मिलेगा. कुछ जातकों को करियर में प्रमोशन भी मिल सकता है. धनु राशि के छात्रों को परीक्षा में सफलता के लिए आपको ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी. हालांकि मेहनत से अनुकूल नतीजे मिलने की संभावनाएं हैं. छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है. लेकिन छात्रों की मेहनत रंग लाएगी और समस्याओं का समाधान निकालने में सफलता मिलेगी.

इस हफ्ते का उपाय-
धनु राशि के जातकों को इस हफ्ते कुछ उपाय करने होंगे. जातकों को इस हफ्ते रोजाना 27 बार 'ॐ गुरवे नमः' का जाप करना चाहिए. इसके अलावा गरीबों को भोजन कराना चाहिए.

ये भी पढ़ें: