
6 अक्टूबर से 12 अक्टूबर 2025 तक के सप्ताह में धनु राशि के जातकों को अपना वजन कम करने की जरूरत है. जातक इस हफ्ते गैर-जरूरी चीजें खरीदकर फिजूलखर्ची कर सकते हैं. जातक फैमिली के साथ सुकून भरे और शांत हफ्ते का आनंद ले सकते हैं. इस हफ्ते जातकों को फोन से दूर रहने की जरूरत है. जो जातक सरकारी नौकरी कर रहे हैं, उनको मनचाहा तबादला मिल सकता है. धनु राशि के छात्रों को इस हफ्ते ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है.
वजन कम करने पर करें फोकस-
धनु राशि के जो जातक मोटापे से परेशान हैं, उनको इस हफ्ते अपने वजन पर लगातार नजर बनाए रखने की जरूरत है. इसके लिए जरूरी है कि आप ज्यादा खाने से बचें. इसके साथ ही जातकों को रोजाना योग करने की जरूरत है.
ज्यादा खर्च की संभावना-
जातक इस हफ्ते गैर-जरूरी खर्च कर सकते हैं. इसलिए जातकों को खर्च को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है. जातकों को कुछ नया खरीदने से पहले उन चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए, जो उनके पास पहले से मौजूद हैं.
जातक सुकून भरे पल का लेंगे आनंद-
जातक फैमिली के साथ सुकून भरा और शांत माहौल में रह सकते हैं और उसका आनंद ले सकते हैं. जातकों को सलाह दी जाती है कि अगर कोई अपनी समस्या लेकर आपके पास आते हैं तो उसे नजरअंदाज कीजिए और अपनी मानसिक शांति भंग ना करने दीजिए. जातको को सलाह दी जाती है कि हो सके तो कुछ समय के लिए अपना फोन अलग रखें.
करियर में मिल सकती है सफलता-
धनु राशि के जातकों के लिए करियर के लिहाज से ये हफ्ता काफी पॉजिटिव साबित होने वाला है. जातक अगर सरकारी नौकरी से जुड़े हैं तो उनको मनचाहा तबादला और प्रमोशन मिल सकता है. इसके साथ ही सैलरी भी बढ़ सकती है. ऐसे में जातकों को चाहिए कि वो अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने के लिए खुद को प्रेरित करते रहें.
छात्रों को मेहनत करने की होगी जरूरत-
धनु राशि के छात्रों को अधिक मेहनत की जरूरत है. जातकों को खुद को अहंकार के प्रभुत्व से खुद को बचाने के लिए कड़ा संघर्ष करना होगा. अगर जातक पढ़ाई में बेहतर करेंगे तो इससे उनके माता-पिता और टीचर्स से सराहना मिलेगी.
इस सप्ताह का उपाय-
धनु राशि के जातकों को इस हफ्ते कुछ उपाय करने होंगे. जातकों को रोजाना 41 बार 'ॐ गुरुवाए नमः' का जाप करना चाहिए. जातकों को किसी गरीब को भोजन और वस्त्र दान करना चाहिए. इससे जातक का भाग्य प्रबल होगा.
ये भी पढ़ें: