
7 जुलाई से 13 जुलाई 2025 तक के सप्ताह में धनु राशि के जातकों से लोगों को काफी उम्मीदें रहेंगी. ऐसे में उन उम्मीदों को पूरा करने के लिए जातक खुद पर ज्यादा दबाव महसूस करेंगे. इस हफ्ते जातकों को कमीशन या रॉयल्टी से बड़ा लाभ हो सकती है. जातकों से कोई करीबी दोस्त या घरवाले अजीब व्यवहार कर सकते हैं. इस हफ्ते धनु राशि के जातक आलसी रहेंगे. ऑफिस में जातक विरोधियों को नजरअंदाज करेंगे, जिसका फायदा उठाकर वो आपके खिलाफ कोई बड़ी साजिश रचने में सफल होंगे.
दबाव महसूस करेंगे जातक-
इस हफ्ते धनु राशि के जातकों से लोगों को काफी उम्मीदें रहेंगी. लोग जातक से अधिक अपेक्षा करेंगे. जिनकी मांगों को पूरा करने के लिए जातक खुद पर ज्यादा दबाव महसूस करेंगे. जातकों को सलाह दी जाती है कि अपनी क्षमता से अधिक वादे न करें और दूसरों को खुश करने के लिए अनावश्यक तनाव ना लें.
रॉयल्टी से हो सकता है लाभ-
धनु राशि के जातकों को इस हफ्ते कमीशन या रॉयल्टी से कोई बड़ा लाभ हो सकता है. कई जातक किसी ऐसी योजना में पैसे लगाने के लिए तैयार रहेंगे, जिसमें लाभ की संभावना ज्यादा हो.
कोई करीबी करेगा अजीब व्यवहार-
जातकों के साथ इस हफ्ता कुछ अजीब हो सकता है. कोई दोस्त या घर का सदस्य जातक के साथ अजीब व्यवहार कर सकता है. जिसकी वजह से जातक को थोड़ी असहजता महसूस रोगी. जातक उन चीजों को समझने में अपना काफी समय और ऊर्जा बर्बाद कर सकते हैं.
साजिश रच सकते हैं विरोधी-
धनु राशि के जातक इस हफ्ते आलसी रहेंगे. जिसकी वजह से जातक विपरीत परिस्थितियों का आकलन करने में नाकाम रहेंगे. जातक इस हफ्ते अपने विरोधियों को नजरअंदाज कर सकते हैं. जिसका फायदा उठाकर ऑफिस के विरोधी जातक के खिलाफ कोई बड़ी साजिश रच सकते हैं और उसमें सफल भी हो सकते हैं.
जातक पिछले कुछ समय से जिस मौके की तलाश कर रहे हैं, वो मौका इस हफ्ते मिल सकता है. जातकों को अपना सबकुछ झोंक देना होगा, ताकि वो अपना खोया हुआ सम्मान वापस पा सकें. जातकों को इस हफ्ते अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा.
इस सप्ताह का उपाय-
धनु राशि के जातकों को इस हफ्ते कुछ उपाय करने होंगे. जातकों को रोजाना 21 बार 'ओम गुरवे नमः' का जाप करना चाहिए. किसी बुजुर्ग की मदद करने से जातकों का भाग्य उज्ज्वल होता है और करियर में इसका फायदा मिलता है.
ये भी पढ़ें: