
मिथुन राशि के जातकों को नवंबर माह में किसी भी कार्य में लापरवाही या फिर उसे कल पर टालने से बचना चाहिए, अन्यथा आपके बने-बनाए काम बिगड़ सकते हैं. माह की शुरुआत में आपको धन सोच-समझकर कर खर्च करने की जरूरत रहेगी, अन्यथा आपका बजट गड़बड़ा सकता है. इस दौरान किसी से कोई ऐसा वादा न करें, जिसे आपको भविष्य में निभाने में परेशानी उठानी पड़े. इस दौरान नौकरीपेशा लोगों को अपने कार्यक्षेत्र में अपने गुप्त शत्रुओं से सावधान रहने की जरूरत रहेगी.
सेहत का विशेष ख्याल रखें
वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं और अपनी सेहत का विशेष ख्याल रखें. परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों के लिए लकी साबित होगा. इस दौरान उन्हें कोई अच्छी खबर सुनने को मिलेगी. इस दौरान आपको अपने इष्ट-मित्रों का पूरा सहयोग मिलेगा.
दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा
घर-गृहस्थी के काम के लिए ज्यादा भाग-दौड़ करनी पड़ सकती है. व्यापार से जुड़े लोगों को बाजार में फंसे धन को निकालने में कुछेक मुश्किलें आ सकती हैं. प्रेम संबंध सामान्य रहेंगे. जीवन से जुड़ी तमाम परेशानियों से उबरने में आपका लव पार्टनर मददगार साबित होगा. दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा.
घर-परिवार को लेकर मन चिंतित रहेगा
अपनी किसी भी योजना के पूरे होने से पहले उसका खुलासा करने या उसका लोगों के सामने गुणगान करने से बचें, अन्यथा आपके विरोधी उसमें अडंगे डाल सकते हैं. परिवार से जुड़े किसी सदस्य को लेकर मन चिंतित रहेगा. घर-परिवार से जुड़े किसी मसले को सुलझाने में परिजनों का सहयोग न मिल पाने पर मन दु:खी रहेगा.
सोच-समझकर निर्णय लें
नवंबर महीने का पहले सप्ताह में आपको बहुत सोच-समझकर निर्णय लेने की आवश्यकता है. शत्रु आपके खिलाफ साजिश रच सकते हैं. कार्यों के प्रति की गई लापरवाही घातक हो सकती है. कारोबारी वर्ग रुपए पैसे के लेनदेन में विशेष सतर्कता बरतें.
क्रोध पर काबू रखें
नवंबर महीने के दूसरे सप्ताह में खर्चों में हुई वृद्धि से आर्थिक स्थिति गड़बड़ा सकती है. इस समय आप क्रोध को काबू में रखें. वरना व्यर्थ के वाद-विवाद के चलते कानूनी मामलों में फंस सकते हैं.
चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है
नवंबर महीने का तीसरा सप्ताह में आपको चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. व्यवसाय से जु़ड़े लोगों घाटे का सौदा कर सकते हैं. हालांकि मित्रों के सहयोग से स्थिति सामान्य रहेगी.
ऑफिस के कार्यों में लापरवाही न करें
नवंबर महीने का चौथे सप्ताह में आपके कार्यों में विरोधी अड़गा डाल सकते हैं. इतना ही नहीं इस समय ऑफिस में सहकर्मी आपके खिलाफ साजिश रच सकते हैं. ऐसे में ऑफिस के कार्यों में लापरवाही कत्तई न करें.
उपाय: प्रतिदिन गणपति की दूर्वा चढ़ाकर उनकी चालीसा का पाठ करें और यदि संभव हो तो बुधवार के दिन किसी किन्नर को श्रृंगार की सामग्री दान करें.