Gemini Monthly Horoscope
Gemini Monthly Horoscope मिथुन राशि के जातकों के लिए साल 2025 का नवंबर महीना बहुत ही अच्छा रहेगा. भाग्य का साथ देने के कारण हर कार्य में सफलता मिलने के योग हैं. नौकरी करने वालों को तरक्की मिलेगी. बिजनेस-व्यवसाय करने वालों को नवंबर महीने में खूब आमदनी होगी. इसके चलते मिथुन राशि वालों पर इस माह माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी. इस तरह से नवंबर 2025 का महीना मिथुन राशि वाले लोगों के लिए अनुकूल रहने वाला है.
कार्यक्षेत्र में मिलेगी सफलता
मिथुन राशि वालों को कार्य क्षेत्र में सफलता मिलेगी. व्यापार से संबंधित मामलों की बात की जाए तो उस मामले में भी बृहस्पति और बुध ग्रह की कृपा से आप अपने व्यापार में काफी अच्छा कर सकेंगे. विशेषकर यदि आपका काम आर्थिक मामलों से जुड़ा हुआ है, शिक्षा जगत से जुड़ा हुआ है या फिर व्यवस्थापन के क्षेत्र से जुड़ा हुआ है तो आपका व्यापार व्यवसाय काफी अच्छा चल सकेगा.
नौकरी से संबंधित मामलों के लिए नवंबर माह और भी अच्छे परिणाम दे सकता है. आपकी कंपनी की पॉलिसी के अनुसार आपका प्रमोशन या इंक्रीमेंट संभावित है. यदि किसी कारण से इस समय अवधि में आपकी कंपनी प्रमोशन नहीं देती है तो इस समय किए गए कामों का फायदा आने वाले समय में आपको मिलेगा. व्यापार-व्यवसाय की तुलना में नौकरीपेशा लोग इस महीने ज्यादा आनंदित रह सकेंगे.
मां लक्ष्मी की बनी रहेगी कृपा
मिथुन राशि वालों पर नवंबर माह में मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी. ऐसे में पैसे की कमी नहीं होगी. इस महीने आपके लाभ भाव के स्वामी मंगल की स्थिति बहुत अच्छी रहने वाली है. साथ ही साथ मंगल धन के कारक ग्रह बृहस्पति के द्वारा देखे जाएंगे. बृहस्पति आपके कर्म स्थान के स्वामी भी हैं. इन सभी कारणों से आप अपनी मेहनत के अनुरूप कमाई करते रहेंगे.
लाभ के दृष्टिकोण से नवंबर काफी अच्छा रहेगा. यदि आप कहीं से लोन इत्यादि लेने की कोशिश में लगे हुए हैं तो इस मामले में भी आपको सफलता मिल जानी चाहिए. वहीं धन भाव में उच्च के बृहस्पति का गोचर बचत के दृष्टिकोण से भी अच्छा कहा जाएगा. अर्थात अच्छी कमाई और अच्छी बचत के योग तो नजर ही आ रहे हैं, साथ ही साथ पहले से बचाए हुए धन को आप सुरक्षित रख सकेंगे. यानी व्यर्थ के खर्च भी आपको परेशान नहीं करेंगे.
सेहत का रखें ध्यान
स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से नवंबर का महीना आपको मिले-जुले या औसत से बेहतर परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है. आपके लग्न या राशि के स्वामी ग्रह बुध 23 नवंबर तक छठे भाव में रहेंगे. वैसे तो बुध ग्रह का छठे भाव में गोचर काफी अच्छा माना जाता है लेकिन लग्न या राशि के स्वामी ग्रह का छठे भाव में जाना अनुकूल नहीं माना जाता. इस कारण से स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की स्थिति में आपका स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा.
वहीं लापरवाही की स्थिति में कुछ परेशानियां रह सकती हैं. आरोग्यता का कारक ग्रह सूर्य 16 नवंबर तक आपके पक्ष में नहीं है जबकि बाद में सूर्य आपकी सुरक्षा का जिम्मा ले सकते हैं. अर्थात सामान्य तौर पर स्वास्थ्य की रक्षा सुरक्षा में सूर्य आपकी मदद कर सकते हैं. छठे भाव में मंगल का गोचर भी सामान्य तौर पर अनुकूल कहा जाएगा. ऐसे में स्वास्थ्य सामान्य तौर पर अच्छा रहना चाहिए. हर दिन आप योग और व्यायाम करें. पौष्टिक आहार का सेवन करें.
वैवाहिक जीवन रहेगा खुशहाल
नवंबर माह के लिए यदि आपके प्रेम संबंध की बात की जाए तो इस महीने आपके पंचम भाव के स्वामी शुक्र ज्यादातर समय अनुकूल अवस्था में रहेंगे. हालांकि 2 नवंबर तक शुक्र नीच के रहेंगे और शनि के द्वारा देखे जाएंगे, यह कमजोर बिंदु है लेकिन 2 नवंबर से 26 नवंबर के बीच शुक्र आपकी पूरी मदद करना चाहेंगे. विशेषकर लव लाइफ के मामले में शुक्र अच्छे मददगार हो सकते हैं.
16 नवंबर तक नीच के सूर्य का गोचर भी आपके पंचम भाव में रहने वाला है, तो ऐसे में हम कह सकते हैं कि 2 नवंबर से 16 नवंबर के बीच का समय लव लाइफ के लिए मिला-जुला या औसत रह सकता है. वहीं 16 नवंबर से 26 नवंबर के बीच का समय लव लाइफ के लिए बहुत अच्छा रह सकता है. विवाह इत्यादि से संबंधित मामलों को आगे बढ़ाने के लिए इस महीने का समय कोई विशेष मदद करता हुआ प्रतीत नहीं हो रहा है. वैवाहिक जीवन से संबंधित मामलों के लिए यह महीना काफी हद तक अनुकूल परिणाम दे सकता है. पारिवारिक मामलों में नवंबर के महीने में सामान्य तौर पर आपको अनुकूल परिणाम ही मिलने चाहिए.
किसी भी समस्या से छुटकारा पाने के उपाय
1. सूर्योदय से पूर्व उठकर स्नान आदि से निवृत होकर सूर्य भगवान को कुमकुम मिला हुआ जल चढ़ाएं.
2. मांस, मदिरा व अंडे इत्यादि का से दूरी बनाए रखें.
3. संभव हो तो 10 नेत्रहीनों को भोजन करवाएं.