
लंबे समय से जिस खुशी का आप इंतजार कर रहे थे, वह खुशी मिलने की पूरी संभावना है. नौकरीपेशा जातक की मनचाही जगह पर ट्रांसफर या प्रमोशन की चाहत पूरी हो सकती है. कोर्ट-कचहरी से जुड़े किसी मामले में फैसला आपके पक्ष में आ सकता है. इस अवधि में आपकी आर्थिक स्थिति काफी मजबूत रहेगी.
मान-सम्मान की प्राप्ति होगी
इस सप्ताह समाज के कई बड़े लोगों से आपकी मुलाक़ात संभव है. ऐसे में आपको भी इस अवसर का उचित लाभ उठाते हुए, स्वंय उसके लिए प्रयास करने होंगे. क्योंकि ये मुलाकात आपको समाज में पद-प्रतिष्ठा के साथ-साथ, परिवार में भी मान-सम्मान दिलाने का कार्य करेगी.
लापरवाही न बरतें
इस सप्ताह व्यापारी जातकों को बिना गहराई से समझे-बूझे और सही से पढ़ें, किसी भी क़ानूनी दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर करने से बचना होगा. अन्यथा आप खुद को किसी बड़ी मुसीबत में फंसा सकते हैं. इसलिए जल्दबाज़ी में आकर, दस्तावेज़ों के प्रति लापरवाही न बरतें.
प्रेम संबंध मजबूत होंगे
पहले से चले आ रहे प्रेम संबंध और मजबूत होंगे. सप्ताह के मध्य में अधिकतर समय अपने जिगरी दोस्त या लव पार्टनर के साथ पिकनिक पार्टी करने में बीतेगा. तीर्थ यात्रा पर जाने की इच्छा पूरी हो सकती है. दाम्पत्य जीवन सुखमय रहेगा.
धन ख़र्च करना पड़ सकता है
इस सप्ताह योग बन रहे हैं कि आपका कोई उपकरण या इलेक्ट्रॉनिक सामान या किसी प्राकर का कोई गैजेट खराब हो जाए. जिसपर आपको आर्थिक योजना से परे जाकर, अपना अतिरिक्त धन तक ख़र्च करना पड़ सकता है. ऐसे में आपके लिए बेहतर यही होगा कि, शुरुआत से ही अपने सामान का ध्यान रखें.
उपाय: प्राचीन पाठ नारायणीयम का प्रतिदिन जाप करें.