
ये सप्ताह कर्क वालों के लिए मिलजुला रहने वाला है. अपने काम को लेकर थोड़ा सावधान रहें. कुछ लोग आपका काम बिगाड़ने की कोशिश कर सकते हैं. इस सप्ताह परिवार में किसी सदस्य से वाद विवाद हो सकता है जिसके चलते थोड़ा बहुत मनमुटाव भी आ सकता है. काम के सिलसिले में किसी लंबी यात्रा पर जाना पड़ सकता है. पैसे के लेन देन में विशेष सावधानी बरतें.
इस सप्ताह अच्छे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को प्राप्त करने के लिए आपको ध्यान और योग का सहारा लेना चाहिए. जरूरत पड़ने पर आप किसी विशेषज्ञ की मदद भी ले सकते हैं. इस समय को सोने में बर्बाद करने के बजाय इसका भरपूर लाभ उठाएं. यदि आपने अपना पैसा शेयर बाजार या सट्टे में लगाया था तो इस सप्ताह आपको बड़ा नुकसान होने की प्रबल संभावना है. साथ ही, आप खोए हुए धन को अर्जित करने के लिए संभवतः गलत कार्यों और गतिविधियों में अधिक निवेश कर सकते हैं. इसलिए सट्टेबाजी आदि गलत गतिविधियों से खुद को दूर रखना इस सप्ताह आपके लिए बेहतर रहेगा. ज्ञान की चाह इस सप्ताह आपको नए दोस्त बनाने में मदद करेगी. इसी के साथ यदि घर में कोई सदस्य विवाह योग्य है तो इस सप्ताह उनका विवाह निश्चित होने से घर में भी अनुकूल वातावरण मिलने के योग बन रहे हैं. आपके लिए यह सप्ताह कुछ बेहतर रहने वाला है. क्योंकि इस दौरान आप अपनी किसी परेशानी से निजात पाने में सफल रहेंगे और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए पहले से अधिक मेहनत से काम करेंगे. इस सप्ताह कई विद्यार्थियों को अनावश्यक यात्राएं करनी पड़ेंगी जिससे उन्हें पढ़ाई के लिए उचित समय नहीं मिल पाएगा. ऐसे में इस सप्ताह अनावश्यक यात्रा करने से बचें अन्यथा परेशानी हो सकती है.
उपायः
अगर आप चाहते हैं कि आपका ये सप्ताह अच्छा भला बीते तो प्रतिदिन शिवलिंग पर कच्चा दूध चढ़ाएं और शिवमहिम्न स्तोत्र का पाठ करें. इसके अलावा प्रतिदिन 44 बार 'ॐ मांडय नमः' का जाप करें.