कर्क साप्ताहिक राशिफल (Cancer Weekly Horoscope) 18 जुलाई से 24 जुलाई 2022
कर्क साप्ताहिक राशिफल (Cancer Weekly Horoscope) 18 जुलाई से 24 जुलाई 2022 इस सप्ताह कर्क राशि वालों के करियर सम्बन्धी रुके हुए काम पूरे होंगे. सप्ताह की शुरुआत में धन की बाधाएं दूर होंगी. पारिवारिक समस्याएं हल होंगी, तनाव कम होगा. इस सप्ताह शिक्षा प्रतियोगिता में भी सफलता मिलेगी. सप्ताह के अंत में किसी धार्मिक कार्य में व्यस्त रहेंगे. कर्क राशि के जातकों के लिए 18 से 24 जुलाई 2022 तक का समय कैसा रहेगा, और डीटेल में जानने के लिए आगे पढ़ें.
खुशियों और चुनौतियों से भरा रहेगा सप्ताह:
कर्क राशि वालों के लिए ये सप्ताह खुशियों और चुनौतियों से भरा रहा रहेगा. इस सप्ताह आपको अपने करियर और कारोबार को आगे बढ़ाने के कई मौके मिलेंगे. आपको इन अवसरों का लाभ उठाने से नहीं चूकना है. लंबे समय से नौकरी ढूंढ रहे लोगों की तलाश इस हफ्ते समाप्त हो सकती है. इस सप्ताह आपको कोर्ट-कचहरी के मामलों को लेकर काफी भागदौड़ करनी पड़ सकती है. दांपत्य जीवन खुशहाल रहेगा. गुस्से में आकर कोई बड़ा फैसला न लें. गुस्सा आपके छोटे-बड़े काम बिगाड़ सकता है. किसी भी वाद-विवाद से बचें.
उपाय:
अगर आप चाहते हैं कि आपका ये सप्ताह अच्छा भला बीते तो प्रतिदिन पारद से बने शिवलिंग की पूजा और रुद्राष्टकं का पाठ करें. इस सप्ताह शनिवार का दिन आपके लिए सबसे उत्तम होगा. अगर किसी नए काम की शुरुआत करने वाले हैं तो शनिवार से शुरू करें.