
इस सप्ताह कर्क राशि वाले अपने करियर और जीवन के मामले में बड़ा निर्णय लेंगे. सप्ताह की शुरुआत से ही व्यस्तता बढ़ी रहेगी. किसी महत्वपूर्ण छोटी यात्रा के संकेत भी मिल रहे हैं. धन और स्वास्थ्य की स्थिति कुल मिलाकर ठीक रहेगी. सप्ताह के अंत में कोई महत्वपूर्ण काम बन जायेगा. कर्क राशि के जातकों के लिए 29 अगस्त 2022 से 04 सितम्बर 2022 तक का समय कैसा रहेगा, और डिटेल में जानने के लिए आगे पढ़ें.
मुश्किलों भरा रहेगा सप्ताह
इस सप्ताह कर्क राशि के जातकों के सामने कोई बड़ी समस्या आ सकती है. हालांकि आप अपनी समझदारी और अपने विवेक से स्थिति को बेहतर ढंग से संभाल लेंगे. इस पूरे सप्ताह छोटी मोटी बातों को तूल न दें, इसी में आपकी भलाई है. दूसरों के मामलों में घुसने की कोशिश न करें, इससे आपकी समस्याएं बढ़ सकती हैं. अपना काम खुद संभालें, किसी दूसरे के भरोसे न छोड़े. निवेश करते समय चीजों को अच्छी तरह समझ लें, अगर जरा सा भी जोखिम नजर आए तो निवेश करने से बचें. इस सप्ताह कामकाज को लेकर काफी भागदौड़ रहने वाली है. प्रेमसंबंध की दृष्टि से भी ये सप्ताह थोड़ा मुश्किल भरा रहने वाला है. साथी के साथ किसी गलतफहमी या किसी अनबन की वजह से दूरी बनी रहेगी. इस हफ्ते कई यात्राओं पर जाना पड़ सकता है जिससे ये सप्ताह आपका थकान भरा रहेगा. सेहत को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है. कोई भी शारीरिक तकलीफ होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. इस सप्ताह आपको मेहनत ज्यादा करनी पड़ेगी और परिणाम मनचाहे नहीं मिलेंगे. दोस्तों के साथ भी रिश्ते इस हफ्ते बहुत अच्छे नहीं रहेंगे. काम का बोझ बढ़ेगा.
उपाय
अगर आप चाहते हैं कि आपका ये सप्ताह अच्छा-भला बीते तो प्रतिदिन भगवान शिव की चालीसा पढ़कर उनकी पूजा करें. किस कार्य विशेष को करने के लिए घर से निकलते समय बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर निकलें. इस सप्ताह बृहस्पति मन्त्र का जप करते रहें.