scorecardresearch

Aquarius Weekly Horoscope 24 July-30 July 2023: परिवार और दोस्तों के साथ पिकनिक जा सकते हैं...छात्रों को सफलता के लिए मेहनत की जरूरत है

Kumbh Saptahik Rashifal: कुंभ राशि के जातकों का पिकनिक पर जाने का प्लान बन सकता है. पढ़ाई-लिखाई करने वाले छात्र दूसरोें की मदद लें ताकि परीक्षा में अच्छा परफॉर्म कर सकें.किसी दूसरे से लोन और उधार लेने से बचें.

कुंभ जुलाई राशिफल कुंभ जुलाई राशिफल

इस सप्ताह आपको एहसास होगा कि आपकी शारीरिक और मानसिक बीमारी का असली कारण आपका आने वाला दुःख हो सकता है. इनसे बचने के लिए खुद को खुश रखने की कोशिश करें. इस सप्ताह आप अपनी आय का वह बड़ा हिस्सा बचाने में सफल रहेंगे जो आप अपने माता-पिता के स्वास्थ्य पर खर्च कर रहे थे. उनके स्वास्थ्य में सुधार होगा और इसलिए आपको शुरू से ही उनका ख्याल रखने की जरूरत है.

रिश्ते बेहतर होंगे
चंद्र राशि से तीसरे भाव में बृहस्पति के स्थित होने के कारण यह सप्ताह अपने परिवार या दोस्तों के साथ पिकनिक पर जाने के लिए बहुत अच्छा है. इससे न सिर्फ आपका मन हल्का होगा, बल्कि आप उनके साथ अपने रिश्ते को और भी बेहतर बना पाएंगे. मन में कुछ नया करने का प्लान आ सकता है. किसी दूसरे से लोन और उधार लेने से बचें.

पढ़ाई में दूसरों की मदद लें
इस सप्ताह आपके पास अपने करियर में वांछित परिणाम प्राप्त करने का पूरा अवसर है. लेकिन इसके लिए आपको अपनी रचनात्मक क्षमताओं पर काम करने की जरूरत है. चंद्र राशि से सप्तम भाव में बुध के विराजमान होने के कारण इस सप्ताह का राशिफल संकेत दे रहा है कि जो छात्र किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उन्हें इस दौरान सफलता मिलेगी, लेकिन इसके लिए उन्हें खुद को सर्वोपरि नहीं समझना चाहिए. विनम्र रहें और विषयों को समझने में दूसरों की मदद लें. क्योंकि ऐसा करने से ही आपको आंशिक सफलता ही प्राप्त हो सकेगी.

उपाय- प्रतिदिन 19 बार "ओम शनिश्वराय नमः" का जाप करें.