
कुंभ राशि के जातकों को इस महीने कोई भी कार्य योजना बनाते समय काफी सतर्क रहकर काम करना होगा. किसी भी योजना के पूरा होने से पहले किसी के सामने उसका बखान करने से बचें. विरोधियों की इस समय आप पर नजर है, काम में अड़चने आ सकती हैं. हालांकि गुरुवार के बाद चन्द्रमा का दशम गोचर आपको नौकरी में सफलता देगा. इस सप्ताह आपका नया घर बनना शुरू हो सकता है.
कारोबार में रहेगी भागदौड़
नौकरीपेशा वाले व्यक्तियों का तबादला हो सकता है. अनचाहे ट्रांसफर से मन थोड़ा खराब रहेगा लेकिन ध्यान रखिए अवसर काफी अच्छा है. हालांक कारोबार के सिलसिले में थोड़ी भागदौड़ जरूर हो सकती है. अगर आप अपना कारोबार आगे बढ़ान की सोच रहे हैं तो घर के बड़ों से सलाह लेकर ही काम आगे बढ़ाएं.
कैसे रहेंगे प्रेम संबंध?
आपके कठिन समय में आपको जीवनसाथी का पूरा साथ मिलेगा. साथी परछाई की तरह आपके साथ बना रहेगा. घर परिवार की समस्या को लेकर वैवाहिक जीवन थोड़ा प्रभावित हो सकता है. निजी संबंधों को लेकर थोड़ा भावुक हो सकते हैं. आप एक-दूसरे को खुश करने के लिए तोहफे दे सकते हैं.
सलाह
व्यापार में लचीलापन बनाकर रखें. कई बार जिद में आकर काम करने से बनता काम बिगड़ सकता है. लक्ष्य पर एकाग्रचित होकर काम करनें सफलता मिलेगी.
उपाय
प्रतिदिन हनुमान चालीसा का सात बार पाठ करके सच्चे मन से हनुमत उपासना करें. शनिवार के दिन किसी दिव्यांग को खिचड़ी खिलाएं. इसके अलावा प्रतिदिन गाय को पालक खिलाने से भी शुभ फल प्राप्त होगा.