scorecardresearch

Libra Weekly Horoscope 12-18 December 2022: तुला राशि वालों को मिल सकता है नई नौकरी का ऑफर, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट संभाल कर रखें

तुला साप्ताहिक राशिफल: इस सप्ताह आर्थिक स्थिति पर आपकी अच्छी पकड़ हो सकती है. प्रेमी अपने रिश्ते को आगे लेकर जाएंगे. आपको अपने पार्टनर से पूरा सहयोग मिलेगा. ठंडा खाने से बचें नहीं तो हफ्ते के मध्य में कफ की शिकायत हो सकती है.

Libra Weekly Horoscope 12-18 December 2022 Libra Weekly Horoscope 12-18 December 2022
हाइलाइट्स
  • नौकरी का मिल सकता है ऑफर

  • सेहत में होगा सुधार

तुला राशि वाले जातकों को इस सप्ताह के शुरुआत में राहत मिल सकती है. सप्ताह के अंत तक भागदौड़ से भरा हफ्ता रह सकता है. इस सप्ताह आपके पास ज्यादा जिम्मेदारियां आ जाएंगी. तुला राशि वाले बिजनेसमैन नए रास्ते तलाश सकते हैं. अगर आप पार्टी करने की सोच रहे हैं तो अपने करीबी दोस्तों को बुलाएं. कुल मिलाकर इस सप्ताह आपको मिले-जुले परिणाम मिल सकते हैं.

करियर और नौकरी

हाई एजुकेशन प्राप्त करने के लिए उच्च मान्यता प्राप्त संस्थान में प्रवेश पाने का सपना देख रहे जातकों की मेहनत इस सप्ताह रंग लाएगी. इसलिए अपने प्रयास जारी रखें और मेहनत से पीछे न हटें. जो जातक किसी भी तरह के रचनात्मक कार्य से जुड़े हैं, उन्हें इस सप्ताह कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इस वीक आप अपनी क्षमता को लेकर कुछ भ्रम में आ सकते हैं. यह आपके करियर को लेकर असुरक्षा को भी दर्शाएगा. आपको इस सप्ताह की शुरुआत में नई नौकरी का ऑफर मिल सकता है. 

आर्थिक 

इस सप्ताह आर्थिक स्थिति पर आपकी अच्छी पकड़ हो सकती है. बेवजह खर्च कर सकते हैं. इस सप्ताह आपका कोई इलेक्ट्रॉनिक सामान या गैजेट खराब हो सकता है, जिस पर आपको बड़ा हिस्सा खर्च करना पड़ सकता है. ऐसे में आपके लिए बेहतर यही होगा कि आप शुरुआत से ही अपने सामान का ध्यान रखें. 

प्रेम और पारिवारिक जीवन

प्रेमी अपने रिश्ते को आगे लेकर जाएंगे. आपको अपने पार्टनर से पूरा सहयोग मिलेगा. इसलिए, इस सप्ताह आप शादी को लेकर भी निर्णय ले सकते हैं. इस सप्ताह आप दूसरों की सफलता की सराहना कर सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त कर सकते हैं. इस सप्ताह आपको दूसरों से ईर्ष्या न करने की सलाह दी जाती है. अगर आप पार्टी करने की सोच रहे हैं तो अपने करीबी दोस्तों को बुलाएं. इस सप्ताह आप अपने परिजनों का ध्यान आकर्षित करने में सफल रहेंगे.

सेहत

पिता की सेहत में सुधार आएगा. ठंडा खाने से बचें नहीं तो हफ्ते के मध्य में कफ की शिकायत हो सकती है. तुला राशि के जातकों को इस सप्ताह मेडिटेशन करने की सलाह दी जाती है. 

उपाय: काले कुत्ते को रोटी खिलाएं