scorecardresearch

Capricorn Monthly Horoscope November 2022: इस महीने में नौकरी बदल सकते हैं मकर राशि के जातक, हर क्षेत्र में मिलेगी सफलता

Makar Masik Rashifal: नवंबर का महीना मकर राशि के जातकों के लिए अच्छे परिणाम लेकर आएगा. इस महीने में मकर राशि वालों के रुके हुए कई काम पूरे होंगे और उन्हें सफलताएं मिलेंगी.

मकर मासिक राशिफल (Capricorn Monthly Horoscope) मकर मासिक राशिफल (Capricorn Monthly Horoscope)
हाइलाइट्स
  • मकर राशि के लोग सेहत के प्रति न हों लापरवाह 

  • संयम से काम लें और सराकात्मक सोच रखें

मकर राशि के जातकों के लिए नवंबर का महीना अनुकूल रहेगा. आर्थिक क्षेत्र से लेकर करियर आदि, सभी क्षेत्रों में मकर राशि के जातकों को सफलता मिलेगी. इस महीने आपकी महत्वाकांक्षाएं भी पूरी होंगी. और लंबे समय से अटकी कोई इच्छा भी पूरी हो सकती है. 

हालांकि, हो सकता है कि परिवार में मन-मुटाव के कारण आपका ध्यान भटके. ऐसे में, संयम से काम लें और सराकात्मक सोच रखें. इस महीने आप अपने विरोधियों पर विजय प्राप्त करेंगे और साथ ही, किसी सोशल वर्क से जुड़ेंगे. 

सेहत के प्रति न हों लापरवाह 
इस महीने मकर राशि के जातकों को स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानियां हो सकती हैं. छाती में जकड़न, फेफड़ों से संबंधित समस्या या पीठ दर्द भी हो सकता है. वैसे आप पहले के मुकाबले इस माह खुद को ज्यादा फिट महसूस करेंगे. लेकिन इस महीने आपको खानपान पर ध्यान देना होगा ताकि आपको वजन न बढ़े. अगर आप इसका ख्याल रखेंगे तो आप खुद को स्वस्थ और फिट रख पाएंगे. 

नौकरी में बदलाव की है आशंका 
करियर की दृष्टि से मकर राशि के जातकों के लिए माह अनुकूल रहेगा. हो सकता है कि ऑफिस में आप पर काम का दबाव बढ़े और आपको मल्टीटास्किंग करनी पड़े. लेकिन निराश न हों क्योंकि इससे आप अपनी काबिलियत साबित करेंगे. इस महीने मकर राशिवालों के लिए कार्यक्षेत्र में बदलाव का अवसर मिल सकता है. यदि आप लंबे समय से नौकरी बदलने की कोशिश कर रहे हैं तो इस दौरान आपको सफलता मिल सकती है. आपको सरकारी क्षेत्र से भी लाभ हो सकता है.

मजबूत होंगे जीवनसाथी से संबंध
मकर राशि के जातकों के लिए महीने की शुरुआत अच्छी रहेगी. वे अपना साथी के साथ अच्छा समय बिताएंगे. उनके प्रेम संबंधों में वृद्धि होगी और आप एक दूसरे के और करीब आ जाएंगे. मकर राशि के लोग अपने साथी के साथ खुश रहेंगे और साथ में समय बिताने के लिए कहीं बाहर भी जा सकते हैं. आप एक-दूसरे को अहमियत देंगे और एक-दूसरे को समझेंगे. 

आपके वैवाहिक जीवन में रिश्ते में समर्पण और प्रेम का भाव रहेगा। दांपत्य जीवन में सामंजस्य बनाए रखने की कोशिश करेंगे, जिससे पारिवारिक माहौल भी बढ़ेगा. 

सलाह

  • शनिवार को महाराज दशरथ द्वारा रचित शनि स्तोत्र का पाठ करें.
  • चीटियों को आटा, चिड़ियों को अनाज और मछलियों को खाना खिलाएं.
  • शुक्रवार के दिन गाय को आटे की लोई खिलाएं.
  • शिवलिंग का जलाभिषेक करें और शिवलिंग पर अक्षत चढ़ाएं.