![मकर साप्ताहिक राशिफल (Capricorn Weekly Horoscope) [03 अप्रैल से 09 अप्रैल 2023] मकर साप्ताहिक राशिफल (Capricorn Weekly Horoscope) [03 अप्रैल से 09 अप्रैल 2023]](https://cf-img-a-in.tosshub.com/lingo/gnt/images/story/202303/image_5-sixteen_nine.png?size=948:533)
मकर राशि के जातकों के लिए अप्रैल महीने का पहला सप्ताह (सोमवार, 3 अप्रैल, 2023 - रविवार, 9 अप्रैल, 2023) मिलाजुला परिणाम लेकर आएगा. इस सप्ताह मकर राशि के लोग कई तरह की परेशानियों का सामना करेंगे लेकिन आखिर में जीत आपकी ही होगी. इसलिए खुद पर संयम रखें और धैर्य से काम लें. आपको हमेशा अपने सकारात्मक नजरिए को पहले रखना होगा.
मन की चिंता को करें दूर
इस सप्ताह मकर राशि के जातकों को मानसिक अशांति और चिंता महसूस होगी. इससे आपके स्वभाव में चिड़चिड़ापन भी दिखाई देगा. लेकिन आपको खुद को शांत रखकर इस तनाव को दूर करना होगा.
हालांकि, इस सप्ताह आपका निवेश आपकी समृद्धि और आर्थिक सुरक्षा को बढ़ा सकता है. ऐसे में आपको अपना पैसा सही जगह पर लगाने की जरूरत है और आपको सलाह दी जाती है कि जल्दबाजी में कोई भी फैसला न लें. साथ ही कोई अच्छा निर्णय लेते समय आपको शांत रहना होगा.
परिवार का मिलेगा सहयोग
इस हफ्ते परिवारजन मकर राशि के जातकों के कई कामों को निपटाने में भरपूर सहयोग कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपको उनसे मदद मांगने की जरूरत होगी. साथ ही समाज में भी आपके कुछ अच्छे दोस्त बनेंगे. इस सप्ताह करियर में आगे बढ़ने की आपकी इच्छा आपको बिजी रखेगी. ऐसे में आप अपने पेशेवर और निजी जीवन दोनों में अपने परिवार और प्रियजनों से दूर महसूस करेंगे. लेकिन यह ज्यादा समय तक नहीं चलेगा क्योंकि आप चीजों को बेहतर करने में सफल रहेंगे.
उपायः शनिवार के दिन दिव्यांग व्यक्तियों को अन्नदान करें.