scorecardresearch

Capricorn Weekly Horoscope 05 September-11 September 2022: खुद की सेहत के प्रति सचेत रहे मकर राशि वाले, पैसों की बचत पर दें ध्यान

Makar Saptahik Rashifal: मकर राशि के जातकों को इस सप्ताह (05 September-11 September 2022) अपने शरीर को आराम देने की जरूरत है. साथ ही, वे अपने सभी काम पूरे करें.

मकर साप्ताहिक राशिफल मकर साप्ताहिक राशिफल
हाइलाइट्स
  • पैसों की बचत के प्रति रहें जागरूक रहें मकर राशि के लोग

  • खुद को आराम दें मकर राशि के जातक

मकर राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह (05 September-11 September 2022) मिलाजुला रहने वाला है. इस सप्ताह परिवार की तरफ से आपकी जिम्मेदारियां कम होंगी तो वहीं आपको अपनी सेहत पर ध्यान देना होगा. इसके अलावा, मकर राशि वालों को अपनी सेविंग्स पर गंभीरता से सोचने की जरूरत है. सेविंग्स के प्रति आपका लापरवाह रवैया परेशानी की वजह बन सकता है. 

खुद को दें आराम 
मकर राशि वालों के लिए हाल का समय काफी मानसिक तनाव वाला रहा है. इसलिए आपका खुद को आराम देना बहुत ज्यादा जरूरी है. इसके अलावा, आप खुद को ऐसी गतिविधियों में लगाएं जिनसे आपको खुशी मिले और आप अपना अच्छा समय व्यतीत करें.  

पैसों की बचत के प्रति रहें जागरूक 
मकर राशि वाले धन संचय को लेकर थोड़े लापरवाह होते हैं. जिसका नकारात्मक प्रभाव आपके जीवन में वित्तीय संकट पैदा कर सकता है.  इसलिए इस सप्ताह पैसों की बचत के बारे में सोचें और अपने घर के सदस्यों से सलाह लें. आपके बड़ों की सलाह और अनुभव भविष्य के लिए आपकी आर्थिक स्थिति को सुधारने में मददगार साबित होंगे. 

पूरे करें सभी पुराने काम 
इस सप्ताह आपना कोई पुराना घरेलू काम टालने की बजाय उसे पूरा कर लें. क्योंकि संभव है कि इस सप्ताह के अंत में आपका परिवार आपसे इस काम के बारे में बात करे और अगर वह काम पूरा नहीं हुआ तो आपको उनसे डांट भी पड़ सकती है. इसलिए शुरुआत से ही एक्टिव रहें और अपने सभी काम पूरे करें. 

उपायः शनिवार के दिन दान करें.