
मकर राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह (14-20 November 2022) थोड़ा मुश्किल रह सकता है. लेकिन धैर्य और संयम से आप हर मुश्किल हल कर लेंगे. इस सप्ताह के दौरान आपको किसी भी तरह की बुरी आदत जैसे शराब आदि पीने से बचना होगा. अन्यथा इसका गहरा असर आपकी नींद पर पड़ेगा.
अपने वॉलेट या पैसे संभालकर रखें
मकर राशि के जातकों पर अचानक से मुश्किल आ सकती है. क्योंकि इस सप्ताह आपका एटीएम से पैसे निकालना संभव है, और इस दौरान आपका वॉलेट या पैसे गुम हो सकते हैं. इसलिए सतर्क रहें और अपनी चीजों का ध्यान रखें. आपको खुद से सावधान रहने की जरूरत है.
घर में रौनक लाएगा कोई मेहमान
मकर राशि वालों के परिवार में किसी नए मेहमान का आगमन होने की संभावना रहेगी. यह मेहमान उत्सव और आनंद के क्षण लेकर आएगा. इससे घर में आप नए-नए व्यंजनों के साथ एक्सपेरिमेंट करेंगे. आपको लंबे समय के बाद पूरे परिवार के साथ बैठकर समय बिताने का मौका मिलेगा.
निवेश करने से पहले लें किसी की मदद
मकर राशि के जातक इस सप्ताह अपने मित्रों और करीबी लोगों की मदद से अच्छा निवेश कर सकते हैं. हालाकि, आपको कोई भी निवेश करने से पहले सब कुछ जानना होगा. साथ ही जरूरत पड़ने पर किसी विशेषज्ञ या किसी बुजुर्ग की मदद भी ले सकते हैं. वहीं, मकर राशि के छात्र तनाव मुक्त महसूस करेंगे. ऐसे में इस समय का सदुपयोग करते हुए अपनी पढ़ाई के अलावा शारीरिक गतिविधियों को भी कुछ समय देने की कोशिश करें.