scorecardresearch

Weekly Horoscope Capricorn 20-26 October 2025: करियर में हासिल होगी उपलब्धि, धन बचाने में कामयाब होंगे जातक

Weekly Horoscope Capricorn 20 October to 26 October 2025: मकर राशि के जातकों को इस हफ्ते करियर में उपलब्धि हासिल हो सकती है. जातकों को कई अच्छे मौके मिलेंगे. जातक धन बचाने में भी कामयाब होंगे. जातकों का पारिवारिक जीवन अनुकूल रहेगा.

Capricorn Weekly Horoscope Capricorn Weekly Horoscope

20 अक्टूबर से 26 अक्टूबर 2025 तक के सप्ताह में मकर राशि के जातकों की सेहत बहुत अच्छी रहेगी. जातक स्वस्थ जीवन का भरपूर लाभ उठाएंगे. बुजुर्गों को हाथों और जोड़ों की समस्या से छुटकारा मिल सकता है. इस हफ्ते जातक अपने आर्थिक जीवन के लिए एक अच्छी योजना बना सकते हैं. इससे जातक धन बचाने में कामयाब होंगे. जातकों का पारिवारिक जीवन अनुकूल रहेगा. जातक करियर में नई उपलब्धियां हासिल करेंगे.

अच्छी रहेगी सेहत-
मकर राशि के जातकों की सेहत इस हफ्ते अच्छी रहने वाली है. जातक स्वस्थ जीवन का आनंद उठाएंगे. मकर राशि के बुजुर्गों को घुटनों और हाथों से संबंधित समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है. इस दौरान जातकों कई स्रोतों से फायदा होगा.

सही योजना से हो सकता है फायदा-
मकर राशि के जातक इस हफ्ते आर्थिक हालात को बेहतर करने को लेकर एक अच्छी योजना बना सकते हैं. इससे जातकों को धन बचत करने में काफी हद तक मदद मिलेगी. जातक धन संचित करने में कामयाब होंगे.

अनुकूल रहेगा पारिवारिक जीवन-
इस हफ्ते जातकों का पारिवारिक जीवन अधिक अनुकूल रहने वाला है. फैमिली में अगर किसी सदस्य को मानसिक दिक्कत है तो इससे उनको छुटकारा मिलेगा. इसके साथ ही आपसी समझ में बढ़ोतरी भी होगी. घर में चारों तरफ खुशियां ही खुशियां रहेंगी.

करियर में नई उपब्लधि-
जातकों को करियर में नई उपलब्धि हासिल हो सकती है. जातकों की इच्छाशक्ति मजबूत होगी. जातकों को इस दौरान कई ऐसे मौके मिलेंगे, जो आपके लिए अच्छा साबित हो सकते हैं. जातकों को ये समझना होगा कि हर बार सफलता पाना संभव नहीं है. इस हफ्ते मिलने वाली असफलताएं जातकों को मजबूत बनाएंगी.

इस सप्ताह का उपाय-
मकर राशि के जातकों को इस हफ्ते कुछ उपाय करने होंगे. जातकों को रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए. इससे भगवान हनुमान प्रसन्न होंगे और जातकों के हर कष्ट को दूर करेंगे.

ये भी पढ़ें: