scorecardresearch

Weekly Horoscope Capricorn, 22-28 September 2025: विदेश जाने के बन रहे हैं योग, सतर्क रहें महिलाएं, जानिए मकर राशि का साप्ताहिक राशिफल

Kicker Makar Saptahik Rashifal: इस सप्ताह बुजुर्ग जातकों को स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहने की सलाह है. अन्यथा, उन्हें जोड़ों का दर्द, पीठ दर्द जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.

Capricorn Weekly Horoscope (मकर साप्ताहिक राशिफल) Capricorn Weekly Horoscope (मकर साप्ताहिक राशिफल)

Capricorn Weekly Horoscope 22-28 September 2025: सितम्बर के इस अंतिम सप्ताह में सितारे आपको स्वास्थ्य, धन और रिश्तों के कई संदेश दे रहे हैं. कभी खुशखबरी तो कभी चेतावनी- ये सात दिन आपके जीवन में अलग-अलग रंग भरेंगे. जानिए, 22 से 28 सितम्बर 2025 तक आपके भाग्य की चाल कैसी रहेगी और किन बातों का रखना होगा खास ध्यान.

कैसा रहेगा स्वास्थ्य
इस सप्ताह बुजुर्ग जातकों को स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहने की सलाह है. अन्यथा, उन्हें जोड़ों का दर्द, पीठ दर्द जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, जिस पर धन खर्च करना पड़ेगा. हालांकि, इस सप्ताह के दौरान आपको पुराने निवेश से लाभ मिलेगा और आप ऋण चुकाने में सक्षम होंगे. फिर भी, आपको शुरुआत से ही अधिक कमाई के प्रयास करते रहना चाहिए.

विदेश से जुड़ी संभावनाएं
यदि आप या परिवार का कोई सदस्य विदेश में बसने की इच्छा रखता है तो यह सप्ताह अनुकूल रहेगा. कुंडली में इसके योग बन रहे हैं, इसलिए पूरी मेहनत से प्रयास करें.

व्यवसाय और करियर
छोटे व्यापारियों को इस सप्ताह सरकारी क्षेत्र या अधिकारियों से उचित सहयोग नहीं मिलेगा, जिससे उन्हें कुछ हानि हो सकती है. फिर भी आपको प्रयास जारी रखने होंगे. नई तकनीक सीखकर आप दूसरों से आगे बढ़ सकते हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को भी नई तकनीक और रचनात्मकता बढ़ाने की आवश्यकता होगी.

सामाजिक और पारिवारिक जीवन
किसी प्रियजन से जुड़ी स्वास्थ्य, पेशेवर या वित्तीय समस्या के कारण मानसिक बोझ रहेगा. इस सप्ताह आपके संयुक्त कार्य या जिम्मेदारियां मुख्यतः महिलाओं से जुड़ी होंगी, जो परिवार या कामकाज से संबंधित हो सकती हैं. किसी रिश्तेदार या मित्र के खास अवसर पर आप उनकी सभा में शामिल होंगे. परिवार में कई रोचक घटनाएं होंगी, जिन्हें आप भावनात्मक रूप से याद रखेंगे.

खर्च और सावधानी
खरीदारी करते समय विशेष सावधानी बरतें. छूट, ऑफ़र और प्रमोशन जैसी बातों में बिना सोचे-समझे खर्च करने से बचें. सार्वजनिक स्थानों पर अपने सामान और धन की सुरक्षा करें, वरना चोरी या गुम होने की संभावना है.

इस सप्ताह आपको किसी समाचार या प्रस्ताव के देर से मिलने के कारण निराशा होगी. साथ ही, कुछ अप्रिय खबर भी आपको विचलित कर सकती है, चाहे वह किसी परिचित से जुड़ी ही क्यों न हो. दूसरी ओर, आपको कई रोचक सपने आएंगे जो आपको लंबे समय तक उत्साहित रखेंगे.

मित्रता और संबंध
इस सप्ताह नए परिचय बनाने की जल्दी न करें. पुराने मित्रों और परिचितों से संवाद बनाए रखना अधिक लाभकारी होगा. आपकी दोस्तियों को परखने की ज़रूरत है और जहाँ अलगाव होना तय है, उसे स्वीकार करें.

लड़के और लड़कियां इस सप्ताह अपने भविष्य को लेकर ज्यादा आशावादी रहेंगे. मित्रों और प्रियजनों के साथ बातचीत या संयुक्त कार्य आपके लिए सकारात्मक परिणाम देंगे. हालांकि, पुराने गलतियों को दोहराने से बचना होगा.

महिलाओं को बेईमान और बदनाम लोगों से दूरी बनानी चाहिए. स्वयं को भी छल या चालाकी से दूर रखना होगा, वरना इसका उल्टा असर पड़ेगा. पुरुष जातक इस सप्ताह मनोरंजन और सुखद अनुभवों की तलाश करेंगे. घर में या बाहर जश्न मनाने के अवसर मिल सकते हैं.

उपाय: शनिवार के दिन भिखारियों को भोजन कराएं.

-----------End----------------