scorecardresearch

Weekly Horoscope Capricorn 29 December 2025-4 January 2026: अनचाहे मेहमान के लिए करना पड़ सकता है खर्च, जातकों को आराम की सलाह

Weekly Horoscope Capricorn 29 December 2025 to 4 January 2026: मकर राशि के जातकों घर में आने वाले अनचाहे मेहमान से परेशानी हो सकती है. उनकी देखभाल में जातक को बहुत ज्यादा खर्च करना होगा. जातकों को सलाह दी जाती है कि अगर ऑफिस में कोई गलती होती है तो उसे स्वीकार करें. ये जातक के पक्ष में जाएगा.

Capricorn Weekly Horoscope Capricorn Weekly Horoscope

29 दिसंबर 2025 से 4 जनवरी 2026 तक के सप्ताह में मकर राशि के जातकों को व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालकर आराम करने की जरूरत है. इस हफ्ते अनचाहे मेहमान से दिक्कत हो सकती है. उनकी देखभाल में काफी खर्च करना पड़ सकता है. पारिवारिक जिम्मेदारियां बढ़ेंगी. अगर ऑफिस में कोई गलती की है तो उसे स्वीकार करें.

जातकों को आराम करने की जरूरत-
मकर राशि के जातकों को इस हफ्ते आराम करने की जरूरत है. जातकों को व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालकर आराम करने की सलाह दी जाती है. काफी समय से जातक मानसिक तनाव झेल रहे हैं, इसलिए इस हफ्ते नई गतिविधियों में शामिल होकर मन और शरीर को आराम देने की जरूरत है. जातकों के थकान वाले कामों से दूर रहने की जरूरत है.

घर आ सकता है अनचाहा मेहमान-
मकर राशि के जातकों के घर कोई अनचाहा मेहमान आ सकता है. जिसकी वजह से जातकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. जातकों को उनकी देखभाल में काफी खर्च करना पड़ सकता है. जिसकी वजह से जातकों को आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है.

पारिवारिक जिम्मेदारियां बढ़ेंगी-
जातकों पर पारिवारिक जिम्मेदारियां बढ़ जाएंगी. जिसकी वजह से जातकों को मानसिक तनाव हो सकता है. जातकों को सलाह दी जाती है कि ऐसी प्रतिकूल परिस्थितियों के बारे में लगातार सोचने की बजाय उसका सामना करने के लिए खुद को तैयार करना होगा.

ऑफिस में गलती हो तो स्वीकार करें-
जातकों को सलाह दी जाती है कि अगर ऑफिस में कोई गलती हुई है तो उसे स्वीकार करें. ये आपकी बुद्धिमत्ता को दिखाता है. आपकी गलती स्वीकार करना आपके पक्ष में काम कर सकता है. लेकिन इस गलती के बारे में तुरंत सुधार भी करना होगा. जातकों को इस हफ्ते सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा.

इस सप्ताह का उपाय-
मकर राशि के जातकों को इस हफ्ते कुछ उपाय करने होंगे. जातकों को शनिवार के दिन कुछ उपाय करने होंगे. जातकों को दिव्यांगों को भोजन कराना चाहिए. इसके साथ ही उनको गर्म कपड़े भी दान करने चाहिए.

ये भी पढ़ें: