scorecardresearch

Pisces Weekly Horoscope 13 June To 19 June 2022: करियर और धन संबंधी समस्याएं होंगी दूर, खान-पान और चोट-चपेट का रखना होगा ध्यान

Meen Saptahik Rashifal: मीन राशि वाले जातक आने वाले सप्ताह की शुरूआत में किसी धार्मिक कार्य में व्यस्त रहेंगे. करियर और धन संबंधी समस्याएं दूर होती जाएंगी. सप्ताह के अंत में खान-पान और चोट-चपेट का ध्यान रखें. शुक्रवार का दिन आपके लिये इस सप्ताह उत्तम रहेगा.

Pisces weekly horoscope Pisces weekly horoscope
हाइलाइट्स
  • करियर और धन संबंधी समस्याओं से निजात मिल सकता है.

  • जीवन में प्रेम और नए रिश्तों की शुरूआत हो सकती है.

मीन राशि वाले जातक आने वाले सप्ताह की शुरूआत में किसी धार्मिक कार्य में व्यस्त रहेंगे. करियर और धन संबंधी समस्याएं दूर होती जाएंगी. जीवन में प्रेम और नए रिश्तों की शुरूआत हो सकती है. हर समय पुरस्कार या कोई सम्मान मिल सकता है. सप्ताह के अंत में खान-पान और चोट-चपेट का ध्यान रखना होगा. शुक्रवार का दिन आपके लिये इस सप्ताह उत्तम रहेगा.

प्रेम में कैसी रहेगी स्थिति?
प्रेम मामलों के लिए, इस राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल कहता है कि जीवन में प्रेम और नए रिश्तों की शुरूआत हो सकती है. साथ ही जो किसी रिश्ते में बंधे हैं उन्हें अपने साथी के साथ मजबूत संबंध बनाने में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. अनावश्यक झगड़े भी हो सकते हैं. इसलिए, मीन राशि के जोड़ों को तर्क-वितर्क के बजाय बातचीत का रास्ता अपनाना चाहिए.

व्यापार
इस सप्ताह आप निवेश के लिए संपर्क कर सकते हैं.आपका धन आगमन बेहतर होगा. इसके अलावा, संभावनाएं अधिक हैं कि आपको कुछ अप्रत्याशित लाभ हो सकता है. हर समय पुरस्कार या कोई सम्मान मिल सकता है.

करियर
इस सप्ताह मीन राशि के जातक अपने कार्य जीवन को बेहतर ढंग से समझेंगे.अच्छी परियोजनाएं, बेहतर पहचान और अपने सहकर्मियों का समर्थन मिलेगा. व्यवसायी लोग अपने उद्यम का विस्तार करने की योजना बना सकते हैं. 

स्वास्थ्य 
इस राशि के जातकों को इस सप्ताह अपने स्वास्थ्य का थोड़ा ध्यान रखना होगा.स्वास्थ्य में उतार चढ़ाव हो सकता है. आपको अपने भोजन में नियमित होना चाहिए और नियमित रूप से ध्यान का अभ्यास करना चाहिए. सप्ताह के अंत में खान-पान और चोट-चपेट का ध्यान रखना होगा. इसलिए गाड़ी भी सावधानी से चलाएं. यात्रा के लिए सप्ताह की शुरुआत को छोड़कर बाकी समय अच्छा रहेगा.

इन बातों का रखना होगा ध्यान
अपने आप को सही जगहों पर शामिल करें और अनावश्यक बहस से बचें जिससे झगड़े हो सकते हैं. स्वास्थ्य और व्यापार में सावधानी रखने की जरुरत है.शुक्रवार का दिन आपके लिये इस सप्ताह उत्तम रहेगा.

ये भी पढ़ें-

Aquarius Weekly Horoscope 13 से 19 जून : कुंभ राशि के जातकों को नौकरी में अच्छे अवसर मिलेंगे, मां लक्ष्मी की कृपा रहेगी...बस रखें ये सावधानी

Taurus Weekly Horoscope 13 June To 19 June 2022: इस हफ्ते ऐसा होगा वृषभ राशि वालों का जीवन, परिवार में बनी रहेगी शांति