scorecardresearch

Pisces Weekly Horoscope 24-30 October 2022: फालतू खर्चों से बचें और स्वास्थ्य का रखें ध्यान..परिवार में रहेगा अच्छा माहौल..होगा धन लाभ

Meen Saptahik Rashifal: ये सप्ताह मीन राशि के जातकों के लिए ठीक रहेगा, लेकिन आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखना होगा. खासकर सेहत को लेकर आप प्रतिदिन योगाभ्यास करें. इससे आप अच्छा महसूस करेंगे. साथ गाड़ी चलाते समय स्पीड का ध्यान रखें, नहीं तो फालतू खर्चे हो सकते हैं. परिवार में अच्छा माहौल बना रहेगा. जानिए पूरा सप्ताह मीन राशि के जातक के लिए कैसा रहेगा.

Meen Saptahik Rashifal 24 To 30 October 2022 Meen Saptahik Rashifal 24 To 30 October 2022
हाइलाइट्स
  • शारीरिक गतिविधियों में भाग लेते रहें

  • वाहन चलाते समय गति का ध्यान रखें

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य आपके हाथों में रहेगा. इसलिए अपनी मानसिक स्थिति को सुधारने के लिए इस दौरान नियमित रूप से ध्यान और योग का अभ्यास करें और बासी भोजन से परहेज करें. यदि आप शारीरिक गतिविधियों में भाग लेते हैं तो यह समय आपके लिए अनुकूल परिणाम लेकर आएगा.

चीजों के रख-रखाव का ध्यान रखें

मीन राशि के जातकों को रॉयल्टी के माध्यम से बड़ा लाभ मिलेगा. साथ ही आप में से कई लोग किसी ऐसी योजना में पैसा लगाने के लिए तैयार होंगे, जिससे लाभ और लाभ की संभावना दिख रही हो. किसी घरेलू उपकरण या वाहन के खराब होने के कारण आपको किसी प्रकार का आर्थिक नुकसान हो सकता है. ऐसे में शुरू से ही इन चीजों के रख-रखाव का ध्यान रखें और इनके प्रति सावधान रहें.

विरोधियों से रहें सतर्क

वाहन चलाते समय गति का विशेष रूप से ध्यान रखें अन्यथा वाहन को नुकसान हो सकता है. इस सप्ताह आपका कोई विरोधी आपके खिलाफ योजना बना सकता है और साजिश रच सकता है. इसलिए आपको हर स्थिति में अपने आंख-कान खुले रखते हुए काम करने की जरूरत है. शुरू से ही खुद को सतर्क रखें. 

छात्रों को इस सप्ताह अपने शिक्षकों के क्रोध का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि यह आशंका है कि आप उनकी अपेक्षाओं के अनुसार किसी पाठ को समझने में असफल होंगे. इससे उनके सामने आपकी छवि भी प्रभावित हो सकती है. कोई भी काम शुरू करने से पहले माता पिता का आशीर्वाद लें.

आपके घर-परिवार में खुशी का माहौल रहेगा. लेकिन अपको अपने स्वभाव में संयम बनाए रखना होगा. नहीं तो आपके घरेलू या समाज में रिश्ते बिगड़ सकते हैं. इसलिए आपको बात करने के दौरान उग्र होने से बचने की कोशिश करनी होगी.