scorecardresearch

Meen Saptahik Rashifal 3 To 9 October 2022: रुका हुआ धन प्राप्त होगा, करियर में हो सकता है स्थान परिवर्तन..पूरे सप्ताह इस मंत्र का करें जप

Meen Saptahik Rashifal: सप्ताह की शुरुआत से ही सफलतायें मिलती जायेंगी. धन लाभ के योग बनेंगे और रुका हुआ धन प्राप्त होगा. करियर में स्थान परिवर्तन के योग बन रहे हैं. किसी नयी पढ़ाई या कोर्स की शुरुआत हो सकती है. सप्ताह के अंत में पेट और सर्दी जुकाम का ध्यान रखें. पूरे सप्ताह शनि मन्त्र का जप लाभकारी होगा.

Meen saptahik rashifal 3 To 9 October 2022 Meen saptahik rashifal 3 To 9 October 2022
हाइलाइट्स
  • धन लाभ के योग बनेंगे

  • किसी नयी पढ़ाई या कोर्स की शुरुआत हो सकती है

मीन राशि के जातकों के लिए ये सप्ताह कुल मिलाकर अच्छा रहने वाला है. सप्ताह की शुरुआत में ही सफलताएं मिल सकती हैं. करियर की बात करें तो स्थान परिवर्तन हो सकता है. स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा ध्यान देने की जरूरत है.

लंबे समय तक के लिए निवेश ना करें

आपको सभी प्रकार के लंबे निवेश से बचना चाहिए. यदि आपका मन किसी बात से परेशान है, तो आप अपने लिए कुछ पैसे खर्च कर सकते हैं. अपने दोस्तों के साथ बाहर जा सकते हैं और कुछ आनंदमय समय बिता सकते हैं. इससे आपको पैसों से जुड़े बड़े फैसले लेने में कुछ हद तक सफल होने में मदद मिलेगी. साथ ही आपका रुका हुआ धन आपको मिल सकता है.

परिवार में होगा खुशी का माहौल

इस सप्ताह घर में शिशु के आगमन की शुभ समाचार से परिवार में शांति का माहौल सुनिश्चित होगा. इससे परिवार के सदस्यों के बीच भाईचारा बढ़ेगा और इस खुशी को अपने परिवार के साथ मनाने के लिए सप्ताह के अंत में आप पिकनिक पर जा सकते हैं.

अपने स्किल पर देना होगा ध्यान

इस सप्ताह आपकी रचनात्मक क्षमता में भारी कमी देखने को मिलेगी, जिससे आप मेल, इंटरनेट के माध्यमों का ठीक से उपयोग न करके अपने वरिष्ठों को खुश करने में असफल रहेंगे. इससे न सिर्फ आपके प्रमोशन पर असर पड़ेगा बल्कि करियर में आपकी रफ्तार भी कम होगी. आप इंटरनेट की मदद से विषयों को समझने और अपने ज्ञान को बढ़ाने का प्रयास कर सकते हैं. इसके बाद भी आपके करियर में स्थान परिवर्तन हो सकता है. आपके लिए बंदरों को दाल और गुड़ खिलाना लाभकारी हो सकता है.