
इस सप्ताह की शुरुआत में मीन राशि के जातकों को अपने कीमती सामान को लेकर सावधान रहने की जरूरत रहेगी. क्योंकि वह आपकी लापरवाही के चलते गुम या चोरी हो सकता है. साथ ही अपने कार्यक्षेत्र में गुप्त शत्रुओं या विरोधियों से भी सतर्क रहना होगा.
स्वास्थ्य को लेकर देना होगा ध्यान
अगर मीन राशि के जातक एसिडिटी, अपच और गठिया जैसी बीमारियों से परेशान थे तो इस सप्ताह आपको इन बीमारियों से राहत नहीं मिलेगी. हालांकि, इसके बावजूद आपको सर्दी, जुकाम जैसी छोटी-मोटी समस्याओं से खुद को बचाने के लिए ध्यान रखना होगा.
धन लाभ के योग हैं
इस सप्ताह अचानक आपको धन का लाभ होने का योग है. अगर आप कहीं निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो निवेश करने से पहले विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें. जल्दबाजी में कोई भी निवेश नहीं करें. धन का उचित खर्च करें.
संबंधों को बेहतर बनाएगा
मीन राशि के जातक इस सप्ताह अपने परिवार या दोस्तों के साथ पिकनिक पर जा सकते हैं. इससे आपका मन हल्का होगा, बल्कि यह आपको उनके साथ अपने संबंधों को और बेहतर बनाएगा. इस सप्ताह आप थोड़ा सुस्त महसूस कर सकते हैं या विक्टिम-कॉम्प्लेक्स का शिकार हो सकते हैं.परिवार में भाई-बहन और माता-पिता से बात करते समय शब्दों का ध्यान रखें. क्योंकि कभी भी आपके वचन से रिश्ते में दूरियां बन सकती है.
गुरु बीज मंत्र का करें जाप
इस सप्ताह, कई छात्र अपने ज्ञान को व्यक्त करते हुए घरेलू कार्यों में योगदान दे सकते हैं. इससे उन्हें अपने माता-पिता से सराहना मिलेगी. साथ ही छात्रों को ये ध्यान देना होगा कि आप अपनी शिक्षा को लेकर अहंकार ना पालें. मीन राशि के जातक प्रतिदिन गुरु बीज मंत्र का जाप करें.