scorecardresearch

Aries Weekly Horoscope, 1-7 September 2025: इस सप्ताह मेष राशि वालों की किस्मत पलटेगी या मुश्किलें बढ़ेंगी? पढ़ें पूरा साप्ताहिक राशिफल

मेष राशिफल: यह सप्ताह आपके लिए मेहनत के परिणाम, आर्थिक लाभ और करियर की ऊँचाइयों से भरपूर रहने वाला है. लेकिन इस सफलता के साथ-साथ आपको विनम्रता और संयम बनाए रखने की सबसे ज़्यादा ज़रूरत होगी.

मेष साप्ताहिक राशिफल मेष साप्ताहिक राशिफल

बृहस्पति इस सप्ताह आपकी चंद्र राशि से तीसरे भाव में स्थित है. ग्रहों की यह स्थिति संकेत दे रही है कि आपको किसी भी तरह की अनावश्यक यात्राओं से बचना चाहिए. अगर आप बार-बार सफ़र करेंगे तो थकान और तनाव आपको जकड़ सकता है, जिसका सीधा असर आपके स्वास्थ्य पर पड़ेगा. पेट से जुड़ी या थकान से होने वाली समस्याओं से आपको दो-चार होना पड़ सकता है. इसलिए सेहत को लेकर लापरवाह न हों.

आर्थिक स्थिति कैसी रहेगी?

आर्थिक दृष्टिकोण से यह सप्ताह बेहद महत्वपूर्ण रहने वाला है. आपकी पहले से बनाई गई योजनाएं इस हफ़्ते क्रियान्वित होंगी और आपको उम्मीद से बेहतर लाभ दिलाएंगी. खासतौर पर निवेश और बचत से जुड़े मामलों में आपको बड़ा फायदा मिलने वाला है. इसलिए यह समय है कि आप अपनी कमाई को सही जगह लगाएं और उसमें से एक हिस्सा भविष्य की सुरक्षा के लिए बैंक में जमा करें.

घर के सदस्य की सेहत का ख्याल

पारिवारिक जीवन की बात करें तो घर के किसी सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर चिंता बनी रह सकती है. परिवार के साथ पहले से तय की गई यात्रा या पिकनिक का कार्यक्रम अचानक टल सकता है. इसकी वजह से बच्चे और घर के सदस्य थोड़े निराश रहेंगे, लेकिन यह स्थायी नहीं होगा. धैर्य रखकर आप इस स्थिति से बाहर निकलेंगे.

अब बात करें करियर और प्रोफेशन की- तो राहु का आपकी चंद्र राशि से एकादश भाव में होना आपके लिए शुभ परिणाम लेकर आ रहा है. पिछले दिनों की गई मेहनत आखिरकार रंग लाएगी और इस हफ़्ते आपको तरक्की या प्रमोशन की बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. वरिष्ठ अधिकारी आपकी मेहनत को सराहेंगे और दफ़्तर में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा.

हालांकि ध्यान रखें, यह उपलब्धि आपके अंदर अहंकार भी बढ़ा सकती है. पदोन्नति के बाद अगर आप अहंकारी हो गए तो यह सफलता ज्यादा दिन टिक नहीं पाएगी.

छात्रों के लिए अच्छा रहेगा सप्ताह

छात्रों के लिए यह सप्ताह खास रहेगा. जिन छात्रों ने प्रतियोगी परीक्षाओं या पढ़ाई में खूब मेहनत की है, उनके लिए यह सप्ताह शानदार सफलता लेकर आएगा. लेकिन यहाँ भी वही बात लागू होती है- आपकी सफलता आपको थोड़ा घमंडी बना सकती है. इसलिए इस समय आपको विनम्र बने रहना चाहिए और अपनी सफलता का जश्न दूसरों के साथ बाँटकर उसे और सार्थक बनाना चाहिए.

कुल मिलाकर, यह सप्ताह आपके लिए मेहनत के परिणाम, आर्थिक लाभ और करियर की ऊँचाइयों से भरपूर रहने वाला है. लेकिन इस सफलता के साथ-साथ आपको विनम्रता और संयम बनाए रखने की सबसे ज़्यादा ज़रूरत होगी.

उपाय: प्रतिदिन श्रद्धा के साथ हनुमान चालीसा का पाठ करें. इससे मानसिक शांति और आत्मविश्वास दोनों ही बढ़ेंगे.