scorecardresearch

Weekly Horoscope Aries 20-26 October 2025: परिवार के साथ बिताया वक्त देगा सुकून, घर में गूंजेगी खुशखबरी, रिश्तों में बढ़ेगी मिठास

Weekly Horoscope Aries 20 October to 26 October 2025: मेष राशि के जातकों के लिए आने वाला सप्ताह कई मायनों में खास रहेगा. ग्रहों की स्थिति यह संकेत दे रही है कि इस सप्ताह आपके अंदर अपार ऊर्जा तो होगी, लेकिन काम का दबाव और मानसिक थकान भी साथ-साथ चल सकती है. 

Aries Weekly Horoscope Aries Weekly Horoscope
हाइलाइट्स
  • ऑफिस में घटेगा दबाव

  • अधूरे काम पूरे करने का मौका

मेष राशि के जातकों के लिए आने वाला सप्ताह कई मायनों में खास रहेगा. ग्रहों की स्थिति यह संकेत दे रही है कि इस सप्ताह आपके अंदर अपार ऊर्जा तो होगी, लेकिन काम का दबाव और मानसिक थकान भी साथ-साथ चल सकती है. आप अपने दायित्वों को गंभीरता से निभाएंगे, परंतु अत्यधिक परिश्रम के कारण शरीर को आराम की आवश्यकता भी महसूस होगी.

वित्तीय दृष्टि से सतर्क रहें
वहीं बृहस्पति का तीसरे भाव में होना वित्तीय दृष्टि से सतर्क रहने की सलाह देता है. इस समय किसी भी प्रकार के लंबे समय के निवेश से बचना बेहतर रहेगा. इसके बजाय दोस्तों के साथ समय बिताना और हल्की-फुल्की गतिविधियों में शामिल होना फायदेमंद साबित हो सकता है. ऐसा करने से न केवल आपका तनाव कम होगा बल्कि आपकी सोचने-समझने की क्षमता भी मजबूत होगी.

छोटी यात्रा की योजना बना सकते हैं
इस सप्ताह परिवार में खुशखबरी की संभावना है. किसी नवजात के आगमन से घर में प्रसन्नता का माहौल बनेगा. इससे पारिवारिक सदस्यों के बीच प्रेम और एकता और भी बढ़ेगी. सप्ताह के अंत में आप परिवार के साथ पिकनिक या किसी छोटी यात्रा की योजना बना सकते हैं ताकि इस खुशी को मिलकर मनाया जा सके.

कार्यक्षेत्र में इस सप्ताह कार्यभार कम रहेगा, जिससे आपको थोड़ा खाली समय मिल सकता है. हालांकि, यह बोरियत का कारण भी बन सकता है. इसलिए इस अवधि का उपयोग उन अधूरे कामों को पूरा करने में करें जिन्हें आपने पहले टाल दिया था. इससे आपको मानसिक संतोष भी मिलेगा और कार्यक्षमता भी बढ़ेगी.

छात्रों के लिए यह सप्ताह बेहद शुभ
छात्रों के लिए यह सप्ताह बेहद शुभ साबित हो सकता है. शिक्षा के देवता इस समय उन छात्रों पर कृपा करेंगे जिन्होंने मेहनत की है. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को भाग्य का साथ मिलेगा और सफलता के संकेत दिखेंगे.

उपाय: प्रतिदिन 27 बार “ॐ भूमाय नमः” मंत्र का जाप करें.

यह मंत्र न केवल मानसिक शांति प्रदान करेगा बल्कि कार्यों में स्थिरता और सफलता भी लाएगा.

ये भी पढ़ें: