scorecardresearch

Aries Weekly Horoscope 24-30 July 2023: मेष राशि वालों का इसबार बढ़ सकता है खर्चा, बिगड़ सकता है बजट

Mesh Saptahik Rashifal: मेष राशि वालों का इसबार बजट बिगड़ सकता है. हालांकि, काम के क्षेत्र में भाग्य आपका पूरा साथ देने वाला है. ऐसे में जिस भी काम में आप हाथ रखेंगे वह बिना किसी मुश्किल के पूरा हो जाएगा.

मेष साप्ताहिक राशिफल: मेष साप्ताहिक राशिफल:
हाइलाइट्स
  • हर काम में सफल रहेंगे आप

  • बजट में रहकर खर्च करें 

मेष राशि के जातकों को इस सप्ताह मानसिक और शारीरिक तौर पर थकान महसूस हो सकती है. इससे बचने के लिए, आप थोड़ा आराम करें और अपना खानपान सही करें. कोशिश करें कि  पौष्टिक आहार ही खाएं इससे आपके एनर्जी लेवल में सुधार हो सकता है. एनर्जी के ज्यादा होने से आप अच्छा महसूस कर सकते हैं. आपकी सेहत के लिए यह विशेष रूप से फायदेमंद साबित हो सकता है.

बजट में रहकर खर्च करें 

आर्थिक जीवन के मामले में, मेष राशि के जातकों का बजट बिगड़ सकता है. इस सप्ताह अपने तयशुदा बजट से आप ज्यादा आगे निकल सकते हैं. ऐसे में आपको एक ठीक आर्थिक योजना बनाने की जरूरत है. इसमें आप अपने परिवार और सहयोगीयों को शामिल कर सकते हैं, और फिर उनके अनुसार खर्च कर सकते हैं.

परिवार में रहेगी शांति 

आपकी दूसरों को मना लेने की क्षमता के चलते परिवार में शांति बनी रहेगी. इसलिए, दूसरों पर अपने निर्णय थोपने की जगह अगर आप अपनी इस क्षमता का इस्तेमाल करेंग तो आप बेहतर तरीके से चीजों को डील कर सकेंगे. आप बेहतर फैसले भी ले पाएंगे. 

हर काम में सफल रहेंगे आप 

काम के क्षेत्र में भाग्य आपका पूरा साथ देने वाला है. ऐसे में जिस भी काम में आप हाथ रखेंगे वह बिना किसी मुश्किल के पूरा हो जाएगा. इसलिए इस सप्ताह किसी भी मौके को अपने हाथ से न फिसलने दें. करियर में भी आप अच्छा करेंगे. 

कामकाज में मिलेगी सफलता

छात्रों के लिए भी ये सप्ताह काफी फायदेमंद रहने वाला है. आपको किसी परीक्षा में सलफता मिल सकती है. साथ ही अपने शिक्षकों का भी सहयोग मिलने वाला है. हालांकि, बीच में आपको कुछ परेशानी भी आ सकती हैं लेकिन धैर्य से काम लें. और अपनी मेहनत एकदम न छोड़ें.

उपाय के रूप में आप हर दिन "ॐ नमो नरसिम्हा" मंत्र का जाप कर सकते हैं.