Aries Weekly Horoscope 3-9 October 2022
Aries Weekly Horoscope 3-9 October 2022 मेष राशि के जातकों के लिए 3 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक के पूरे सप्ताह में हर काम में आपको सफलता मिलने के संकेत हैं. इस सप्ताह सोमवार और मंगलवार का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है. इस दौरान भाग्य आपका पूरा साथ देने वाला है. इतना ही नहीं बल्कि आपके परिवार में माता-पिता और भाइयों का आपको पूरा सहयोग मिलने वाला है. इसके अलावा आर्थिक पक्ष भी आपका मजबूत रहेगा. अपने दोस्तों का भी साथ आपको मिलेगा. किसी पुराने दोस्त से मिलने के संकेत हैं. इस दौरान अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें. छोटी मोटी बीमारियां आपको परेशान कर सकती हैं.
आर्थिक पक्ष होगा मजबूत
इस सप्ताह ऑफिस में आपको अपने उच्चाधिकारियों, वरिष्ठ अधिकारियों या जूनियर्स का पूरा सहयोग मिलने वाला है. अगर आप पिछले कुछ समय से नौकरी बदलने की सोच रहे हैं तो आगे बढ़ने की योजना बनाने का यह सही समय है. इसके अलावा आर्थिक पक्ष भी आपका मजबूत रहने वाला है. आर्थिक फायदा हो सकता है. इस दौरान जहां आपकी आय अच्छी रहने वाली ह. हालांकि फिजूलखर्ची का द्य़ान रखें.
सुखद रहेगा प्रेम जीवन
मेष राशि के जातकों के लिए ये सप्ताह प्रेम जीवन के लिहाज से भी सुखद रहने वाला है. अपने पार्टनर को आप क्वालिटी टाइम देंगे. इसके अलावा आप उनके साथ कहीं घूमने भी जा सकते हैं. हालांकि, सप्ताह के आखिर में आपको मानसिक तनाव, अनावश्यक खर्च, निराशा और हताशा हो सकती है. लेकिन आप अपने चाहने वालों की मदद से इस बाधा को पार कर लेंगे.