scorecardresearch

Aries Weekly Horoscope 5 September To 11 September 2022: इस हफ्ते मेष राशिवाले ऑफिस में ज्यादा बोलने से बचें, स्वास्थ्य का भी रखें ख्याल

Mesh Saptahik Rashifal: मेष राशिफल वालों के लिए 5 सितंबर से 11 सितंबर का समय थोड़ा मुश्किल भरा रह सकता है. पंडित शैलेन्द्र पांडेय के मुताबिक, मेष राशि के जातकों को इस हफ्ते ऑफिस में सावधान रहने की जरूरत है. ज्यादा बोलने से बचें. इसके साथ आपको कोई बड़ी यात्रा भी करनी पड़ सकती है. इस दौरान अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें.

मेष राशिफल मेष राशिफल
हाइलाइट्स
  • ऑफिस में कम बोलें

  • मन रह सकता है उदास 

मेष राशि के जातकों को इस सप्ताह की शुरुआत में काफी व्यस्तता दिख रही है. धन और करियर की स्थिति ठीक बनी रहेगी. कोई छोटी यात्रा भी हो सकती है. इस सप्ताह स्वास्थ्य में धीरे धीरे सुधार होता जाएगा. दूसरों के मामले में हस्तक्षेप से बचाव करें. इस सप्ताह नित्य प्रातः सूर्य मंत्र का जप लाभकारी होगा. 

आर्थिक सहयोग मिलेगा 

इस हफ्ते आप खुद को बेहतर और आत्मविश्वास से भरा हुआ महसूस करेंगे. इस सप्ताह अगर आपकी आर्थिक स्थिति डगमगाएगी तो आपको अपने रिश्तेदारों का सहयोग मिलेगा. वहीं, बिजनेस में धन से जुड़े लेन-देन में सतर्कता बरतें. ऐसा न करने पर आपको आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ सकता है. किसी पर भी आंख मूंदकर भरोसा न करें. साथ ही किसी के भरोसे अपना काम न छोड़ें.  

मन रह सकता है उदास 

इस सप्ताह आपके घर का माहौल अशांत रह सकता है, इस वजह से आप उदास हो सकते हैं. हालांकि, सप्ताह की आखिर में स्थितियां थोड़ी ठीक हो सकती है. इस दौरान अपने लोगों से बात करना न छोड़ें. परिवार वालों के पास बैठें और उनसे है मुद्दे पर बात करें. अपनी मन की बात भी उन्हें जरूर बताएं. 

ऑफिस में कम बोलें

ऑफिस में जरूरत से ज्यादा न बोलें. ऐसा करना आपके लिए मुश्किल भरा रह सकता है, और ये कदम आपको महंगा पड़ सकता है. बोलते हुए सावधानी बरतें. हर किसी से अपने मन की बात न करें. कम बोलें. इसके साथ, इस हफ्ते आपको कामकाज के सिलसिले में यात्रा करनी पड़ सकती है. लेकिन इस दौरान अपने खान-पान और स्वास्थ्य का ख्याल रखें. 


उपाय के रूप में हर दिन हनुमान जी की पूजा करें. इसके साथ सुंदरकांड का पाठ करें और हनुमान चालीसा का पाठ करें.