scorecardresearch

Aries Weekly Horoscope 7-13 August 2023: मेष राशि वालों को हो सकता है आर्थिक मुनाफा, सुलझ सकता है भाई-बहन का संपत्ति विवाद

Mesh Saptahik Rashifal: मेष राशि वालों को इसबार आर्थिक मुनाफा हो सकता है. इसके अलावा, अगर काफी समय से भाई-बहन का संपत्ति विवाद चल रहा है तो वह भी सुलझने की उम्मीद है.

मेष साप्ताहिक राशिफल मेष साप्ताहिक राशिफल
हाइलाइट्स
  • आर्थिक मुनाफा होगा 

  • नौकरी में करेंगे अच्छा प्रदर्शन  

मेष राशि के जातकों के लिए ये सप्ताह काफी खुशनुमा रहने वाला है. हालांकि, आप 7 अगस्त से 13 अगस्त तक के समय में थोड़ा कम ऊर्जावान महसूस करेंगे. इसलिए आपको इस वक्त जरूरी होगा कि जितना हो सके आराम करें और खुद को कोई काम करने के लिए मजबूर न करें. ऐसा करना बाद में आपके लिए परेशानी खड़ा कर सकता है. इतना ही नहीं बल्कि आपको इससे काफी तनाव भी हो सकता है. 

आर्थिक मुनाफा होगा 

इस सप्ताह आपको पैसा खर्च करने का भी मौका मिल सकता है. इतना ही नहीं बल्कि आपको इस सप्ताह आर्थिक मुनाफा होने की संभावना है. आप इस दौरान अपने परिवार पर भी खर्च कर सकते हैं. इससे आपके परिवार वाले भी काफी खुश रहेंगे. हालांकि, अपने सभी कीमती सामान का ध्यान रखें.

नौकरी में करेंगे अच्छा प्रदर्शन  

आप अपने काम भी समय से पूरा कर सकेंगे, जिससे आपका खोया हुआ आत्मविश्वास फिर से बढ़ने लगेगा. इस सप्ताह आपको व्यवसाय और व्यक्तिगत विकास के लिए कुछ जरूरी निर्णय भी लेने पड़ सकते हैं. इस दौरान आपके सहकर्मी आपका पूरा साथ देंगे. नौकरी में भी आप आपका प्रदर्शन करेंगे और आपका प्रमोशन या सैलरी भी बढ़ सकती है. 

भाई-बहन का संपत्ति विवाद सुलझेगा 

अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो कुछ दोस्त आपकी इसमें मदद कर सकते हैं. साथ ही मेष राशि वाले जो छात्र अपने किसी रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं उनको कोई बड़ी खुशी मिलने वाली है. भाई-बहन के बीच जो संपत्ति विवाद काफी समय से चल रहा है वह भी सुलझ सकता है. 

संतान की पढ़ाई पर ध्यान दें 

आपके रिश्तेदार या आसपास के दोस्त आपके उदार स्वभाव का फायदा उठा सकते हैं. ऐसे में आपको अपने स्वभाव में थोड़े परिवर्तन की आवश्यकता हो सकती है.  इस समय आपके लिए हितकारी होगा कि आप खुद को मजबूत बनाने के लिए कुछ समय निकालें. इसके अलावा अपनी संतान की पढ़ाई पर नजर रखें. ऐसे में उपाय के रूप में आप हर दिन "ॐ मांडाय नमः" का जाप कर सकते हैं.