scorecardresearch

Gemini Weekly Horoscope 13-19 October 2025: मिथुन राशि वाले इस सप्ताह करियर के प्रति न बरतें लापरवाही, ईमानदारी से करेंगे कार्य तो जरूर मिलेगा लाभ, सेहत का रखें ध्यान  

Mithun Saptahik Rashifal: मिथुन राशि के जातकों को इस सप्ताह कड़ी मेहनत के बाद ही सफलता मिलेगी. करियर में चुनौतियां रहेंगी, लेकिन धैर्य बनाए रखें. लाभ जरूर मिलेगा. इस सप्ताह सोच-समझकर धन खर्च करें, नहीं तो आर्थिक परेशानी हो सकती है. 

Gemini Weekly Horoscope Gemini Weekly Horoscope

मिथुन  राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह (13-19 अक्टूबर 2025) बहुत अच्छा नहीं रहेगा. कठिन परिश्रम के बाद ही किसी कार्य में सफलता मिलेगी. इस सप्ताह करियर के प्रति भूलकर भी लापरवाही न बरतें, नहीं तो परेशानी उठानी पड़ सकती है. ईमनादारी से कार्य करें और धैर्य बनाए रखें, सफलता जरूर मिलेगी. 

कोई बड़ी बीमारी पेरशान नहीं करेगी
आपकी चंद्र राशि के पहले/लग्न भाव में गुरु देव मौजूद होंगे और ऐसे में पूर्व के हफ्ते में अपच, जोड़ों के दर्द, सिर दर्द जैसी समस्याओं को लेकर, जो जातक अब तक कोताही बरत रहे थे, वो इस सप्ताह स्वस्थ जीवन की अहमियत को समझते हुए उसमें सुधार के लिए हर संभव प्रयास करेंगे. आपके इस प्रयास को देख आपके आस-पास के लोग आपसे खुश होंगे. इसके साथ ही वो आपका प्रोत्साहन भी बढ़ा सकते हैं. इस सप्ताह बाहर का खाना खाने से बचें. हर दिन योग और  व्यायाम करें. इस सप्ताह मौसमी बीमारियों के अलावा कोई बड़ी बीमारी पेरशान नहीं करेगी.

बढ़ेगा काम का दबाव
इस सप्ताह नौकरीपेशा जातकों को कार्यक्षेत्र में अचानक काम का दबाव और जिम्मेदारियां बढ़ी हुई महसूस होंगी. अतिरिक्त प्रयास के बावजूद काम में देरी हो सकती है. इससे मन में तनाव रहेगा.  इस सप्ताह करियर के प्रति भूलकर भी लापरवाही न बरतें, नहीं तो परेशानी उठानी पड़ सकती है. इस सप्ताह कारोबारियों को अपनी रणनीति में थोड़ा बदलाव लाने की जरूरत पड़ेगी ताकि लाभ के अवसर बनाए रखे जा सकें. व्यवसायियों को बाजार में मंदी या प्रतिस्पर्धा के कारण कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. 

 प्रेम और वैवाहिक जीवन रहेगा अच्छा 
 घर-परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम या फंक्शन का आयोजन संभव है, जिसपर आपको भी अपना बहुत धन खर्च करना पड़ेगा. इस कारण आपकी आर्थिक स्थिति खराब होने के योग बनेंगे, साथ ही आपके मानसिक तनाव में भी वृद्धि होगी. इस सप्ताह आपको अपने पिताजी या अपने बड़े भाई से, अपने अच्छे संबंध स्थापित करने के बहुत से अवसर मिलने की संभावना है. इस दौरान आपके लिए भी जरूरी हैं कि आप उनका सम्मान करें और उनकी बातों व सलाह को उचित महत्व देते हुए घरेलू परिथितियों को बेहतर करें. इस सप्ताह प्रेम और वैवाहिक जीवन कुल मिलाकर अच्छा रहेगा. जीवनसाथी की भावनाओं की अनदेखी न करें. प्रेमी और प्रेमिका एक-दूसरे का ख्याल रखें.

अपनी भावनाओं पर रखें काबू 
इस सप्ताह आपको सबसे अधिक अपनी भावनाओं को काबू में रखने की जरूरत होगी क्योंकि राहु देव आपकी चंद्र राशि के नौवें भाव में बैठे होंगे. संभव है कि इस सप्ताह आपके अंदर विलासिता की वृद्धि हो, जिसके कारण आप अपने करियर के प्रति, कुछ लापरवाह दिखाई देंगे. इस सप्ताह आपको अपने अध्यापकों से अच्छे संबंध बनाकर रखने होंगे, क्योंकि ऐसी संभावना है कि वह आपसे खुश हो जाएं और उसका प्रभाव शिक्षा के क्षेत्र में आपके हित में कार्य करेगा. कई छात्रों को इस दौरान अपने स्कूल या कॉलेज से स्कॉलरशिप मिलने के भी योग बन रहे हैं. इस सप्ताह वृषभ राशि को जातकों को संतान की पढ़ाई या भविष्य को लेकर थोड़ी चिंता रह सकती है.

उपाय: हर समस्या से छुटकारा पाने के लिए प्रतिदिन विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें. रोज गायत्री मंत्र की एक माला जप करें और रविवार को सूर्यदेव को जल अर्पित करें.