
मिथुन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह (29 सितंबर-5 अक्टूबर 2025) मिलाजुला रहेगा. इस सप्ताह ऑफिस में आपके काम की तारीफ होगी. आर्थिक मामलों में कुल मिलाकर स्थिति अच्छी रहेगी, बस किसी को भी उधार देने से बचें. दांपत्य जीवन अच्छा रहेगा. इस सप्ताह धार्मिक यात्रा पर जाने का योग बन रहा है.
रोज करें योग और व्यायाम
मिथुन राशि के जातकों का स्वास्थ्य इस सप्ताह कुल मिलाकर अच्छा रहेगा. इस सप्ताह चंद्र राशि के नौवें भाव में राहु ग्रह बैठे होंगे और इसके परिणामस्वरूप, जो जातक जिम जाते हैं उन्हें, इस सप्ताह जरूरत से ज्यादा वजन उठाने से बचना चाहिए. ऐसा नहीं करने पर मांसपेशियों में खिंचाव आ सकता है. इस सप्ताह बाहर का भोजन करने से बचें. हर दिन योग और व्यायाम करें.
...तो हो सकती है परेशानी
मिथुन राशि वालों को सलाह दी जाती है कि इस सप्ताह बिना विचार किए किसी को भी पैसा उधार न दें. यदि आप किसी को पैसा उधार देंगे तो आपको बाद में परेशानी उठानी पड़ सकती है. आपका दिया हुआ उधार पैसा डूब भी सकता है. ऐसे में आप अपने धन का सही इस्तेमाल करें.
बड़े-बुजर्गों का लें सलाह
कोई भी नया काम शुरू करने से पहले अपने बड़े-बुजर्गों का जरूर सलाह लें. इससे आपको सफलता मिलने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं. इस सप्ताह घर के सदस्यों पर बेकार का शक करने और उनके इरादों के बारे में जल्दबाजी में फैसला लेने से बचें. मिथुन राशि के जातक जो किसी व्यापार या व्यवसाय से जुड़े हैं तो उनको इस सप्ताह आमदनी होने की उम्मीद हैं.
वरिष्ठ अधिकारियों से संबंध रखें बेहतर
मिथुन राशि इस सप्ताह अपने ऑफिस में वरिष्ठ अधिकारियों से संबंध बेहतर रखें. आपकी राशि में गुरु ग्रह की पहले भाव में मौजूदगी और अधिकतम ग्रहों की स्थिति बताती है कि इस सप्ताह आपको इच्छानुसार स्थानांतरण या नौकरी में अच्छा बदलाव मिलने की संभावना है. इस सप्ताह आप जॉब इंटरव्यू क्लियर कर सकते हैं.
स्टूडेंट्स को मिल सकती है पॉजिटिव न्यूज
प्रतियोगी-परीक्षाओं की तैयारी करने वाले प्रतिभागियों को और विदेशी यूनिवर्सिटीज में एडमिशन का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स को इस सप्ताह खुशखबरी मिल सकती है. विद्यार्थियों को शिक्षा से जुड़े हर काम को सप्ताह के आखिर में टालना सही नहीं है. आलस्य को त्याग कर पढ़ाई से जुड़ा हर काम समय पर करें.
किसी भी समस्या से छुटकारा पाने के उपाय
1. प्रतिदिन ॐ बुधाय नमः का 41 बार जाप करें.
2. हर बुधवार को गणेश जी को हरी मूंग दाल अर्पित करें.
3. जरूरतमंद विद्यार्थियों को स्टेशनरी या किताब दान करें.