scorecardresearch

मीन मासिक राशिफल जून 2022: करियर और नौकरी के मामले में मिलेगी सफलता, स्वास्थ्य के साथ परिवार पर देना होगा ध्यान

मीन माह का राशिफल जून 2022: मीन राशि वाले जातकों के लिए ये महीना अच्छा रहने वाला है. करियर और नौकरी के मामले में सफलता मिल सकती है. वहीं आर्थिक और स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से मिला-जुला है. स्वास्थ्य के साथ परिवार और संबंधों पर ध्यान रखने की जरुरत है.

Pisces Horoscope june 2022 Pisces Horoscope june 2022
हाइलाइट्स
  • मीन राशि वालों ज्यादातर जातकों की लव लाइफ शानदार रहेगी

  • इन राशि वालों के लिए करियर के दृष्टिकोण से यह महीना काफी अच्छा रहने वाला है

सभी के जिंदगी का हर दिन कुछ न कुछ बदलाव लेकर आता है. हर व्यक्ति आने वाले दिन को लेकर कुछ अच्छे की आशा रखता है. अब साल 2022 का नया महीना जून आने वाला है, तो हर कोई जानना चाहता है कि उसका आने वाला समय कैसा बितेगा. आइए जानते हैं कि मीन राशि के लिए ये महीना कैसा बीतने वाला है. मीन राशिवालों की बात करें तो इस महीने में नौकरी में सफलता मिल सकती है और आत्मविश्वास बढ़ेगा. ज्यादातर जातकों की लव लाइफ शानदार रहेगी. वहीं सेहत को लेकर जातकों को सावधान रहना होगा.अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान देना होगा. 

कार्यक्षेत्र
मीन राशि वाले लोगों के लिए करियर के दृष्टिकोण से यह महीना काफी अच्छा रहने वाला है. नौकरी के मामले में और भी मजबूती मिलेगी. दफ्तर में आपके काम की तारीफ होगी और आपका सम्मान बढ़ेगा. मीन राशि वाले जातकों को शानदार जॉब का ऑफर मिल सकता है. सरकारी क्षेत्र से जुड़े हुए जातकों के लिए यह समय खासतौर पर अच्छा रहेगा. ऐसे जातकों के लिए पदोन्नति और प्रमोशन का योग है.

आर्थिक
मीन राशि वाले जातकों के लिए यह समय आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा साबित हो सकता है. मेहनत करके अच्छा धन प्राप्त कर सकते हैं. किसी निर्माण कार्य में पैसा खर्च कर सकते हैं. इस वक्त निवेश करने से भी आपको फायदा होगा. यदि आप सरकारी नौकरी करते हैं तो आपके यात्रा करने संयोग हैं. इसलिये आपको अपने शहर से दूसरे शहर में जाना पड़ सकता है. इस दौरान अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें.

स्वास्थ्य
हेल्थ की दृष्टि से यह माह आपके लिए अच्छा साबित होगा. आप अपने अंदर नई एक नयी ऊर्जा को पाएंगे और चारों ओर सकारात्मकता का माहौल बना रहेगा. लेकिन लंबी यात्राओं से आपको परहेज करना चाहिए. आपके लिए दुर्घटना का योग है, इसलिए सावधान रहें. गृह क्लेश से दूरी बनाकर रखें. घर पर योगा करें और खाने में विशेष रुप से ध्यान दें. संयमित जीवन जीएं.

 प्रेम और वैवाहिक जीवन
अगर आप किसी से प्रेम करते हैं तो यह महीना आपके लिए लकी साबित होगा. दोनों एक साथ बाहर घूमने जा सकते हैं. कभी भी किसी से सुनी हुई बातों पर विश्वास ना करें. तकरार बढ़ने पर रिश्ते में दूरी भी हो सकती है. इसलिए जरूरी है कि आप अपनी बातों के साथ छोटी-छोटी बातों को तूल ना दें. जिससे आपके रिलेशन में मधुरता बनी रहेगी.

पारिवारिक
आपके लिए यह महीना दिक्कतभरा हो सकता है. द्वितीय भाव में राहु के साथ शुक्र के होने से परिवार में एक दूसरे के प्रति गलतफहमी पैदा हो सकती है. परिवार के सदस्य किसी के बहकावे में आ सकते हैं. इस कारण परिवार में मनमुटाव बन सकता है. सगे भाई-बहनों के साथ मधुरता से आने की कोशिश करें ताकि संबंधों में कोई परेशानी ना आए. आप अपने विवेक का प्रयोग करेंगे और परिवार को एकजुट करने की कोशिश करेंगे. सभी को साथ लेकर चलने में आपको सफलता प्राप्त होगी.

लकी रंग और कलर
मीन राशि का शुभ रंग गुलाबी रहेगा. इसलिए इस महीने गुलाबी रंग को प्राथमिकता दें. वहीं शुभ अंक 3 रहेगा. इसलिए इस महीने 3 अंक को प्राथमिकता दें. 

उपाय
हर बृहस्पतिवार विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें. सोमवार के दिन शिवलिंग पर दुग्ध चढ़ाएं. वहीं मंगलवार के दिन चार केले हनुमान जी को अर्पित करें.

ये भी पढ़ें: