
मीन राशि के जातकों के लिए सितंबर का महीना अच्छा रहने वाला है. इस राशि के जातक अधिक ज्ञानी और दूसरों के लिए त्याग करने के लिए तत्पर रहने वाले होते हैं. यही कारण है कि ये लोग अपनी एक अलग पहचान बनाते हैं. सितंबर के महीने में इस राशि के जातकों को कार्यक्षेत्र में सफलता मिलने की संभावना बनेगी, साथ ही व्यापार से जुड़े जातकों को, विस्तार करने के कई अच्छे अवसर मिलेंगे.
कार्यक्षेत्र
करियर के दृष्टिकोण से देखा जाए तो आप अपने करियर में आगे बढ़ने के कई अवसर हासिल करते हुए, तरक्की और उन्नति कर सकेंगे. खासतौर से वो जातक जो व्यापार से जुड़े हैं, उन्हें भी इस महीने उत्तम अवसर मिलने की संभावना रहेगी. इसके अतिरिक्त वो जातक जो शिक्षा से जुड़ी सेवा में कार्यरत हैं, उनके करियर में भी अच्छे लाभ प्राप्त होते दिखाई दे रहे हैं.
आर्थिक
मीन राशि के जातक परिवार के प्रति अपनी कई जिम्मेदारी को पूर्ण करने के लिए भी धन खर्च करेंगे. जिससे आगे चलकर धन के अभाव के कारण, आर्थिक तंगी से भी दो-चार होना पड़ सकता है. ऐसे में अपने खर्चों पर काबू रखें और जहां तक संभव हो,सही बजट प्लान के अनुसार ही जरूरी चीजों की खरीदारी करें.
स्वास्थ्य
इस महीने आप बेहतर स्वास्थ्य जीवन का खुलकर आनंद लेते दिखाई देंगे. सबसे अधिक अपनी किसी पुरानी बीमारी से परेशान जातकों को कुछ राहत मिलने की संभावना बनेगी. ऐसे में अपनी दवाईयां समय पर लें. साथ ही खानपान का खास ध्यान रखें.
प्रेम व वैवाहिक
प्रेम संबंधों की दृष्टि से देखा जाए तो लव लाइफ मिली-जुली रहने वाली है. दोनों कपल ग़लतफ़हमी के चलते एक-दूसरे पर शक करते दिखाई देंगे. ऐसे में आपको सबसे अधिक अपने रिश्ते में मजबूती बनाए रखने के लिए, एक दूसरे पर निःसंदेह विश्वास रखने की आवश्यकता होगी.
पारिवारिक
परिवार में कलह की कुछ स्थितियों से दो-चार होना पड़ सकता है. साथ ही कई जातकों का अपने घर के सदस्यों से, किसी कारणवश कोई बड़ा विवाद होने की आशंका भी अधिक रहेगी. इसलिए इस दौरान आपको अपने संबंधों को लेकर सजग रहना है. खासकर बोलने में ध्यान रखना होगा.
उपाय
किसी मंदिर में दीपक जलाकर मां कात्यायनी के मंत्रों का जाप करें, और किसी धार्मिक स्थान पर जाकर भंडारा कराएं. माता-पिता की सेवा करें और रोज़ाना उनका आशीर्वाद लें.