
धनु राशि के जातकों के लिए अगस्त का महीना पॉजिटिव रिजल्ट लेकर आएगा. अगस्त के शुरुआत में कई अच्छे नतीजे मिलेंगे. हालांकि बाद के दिनों में कुछ बेहतर नतीजे नहीं मिलेंगे. करियर में अधिक मेहनत करने की जरूरत होगी. अगस्त का महीना करियर के लिए कठिन समय है. सेहत को लेकर जातकों को सतर्क रहने की जरूरत है. पारिवारिक संबंधों को संभालना होगा.
करियर के लिए कठिन समय-
करियर के लिहाज से अगस्त का महीना कुछ खास नहीं रहेगा. इस महीने करियर में उपलब्धि हासिल करने के लिए अधिक मेहनत करने की जरूरत पड़ेगी. जातकों को करियर में कुछ कठियाइयों का सामना करना पड़ सकता है. लेकिन लगातार मेहनत करने से सफलता जरूर मिलेगी. जातकों को अपने सीनियर से तालमेल बैठाने में कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. किसी साथी से बहस हो सकती है. ऑफिस का माहौल ऐसा रहेगा, जो आपको आक्रोश से भर सकता है. अगर जातक ईमानदारी से मेहनत करेंगे तो उसका फल जरूर मिलेगा.
ज्यादा मेहनत से कम इनकम-
धनु राशि के जातक अगस्त महीने में ज्यादा मेहनत करेंगे. लेकिन मुनाफा कम होगा. लेकिन मेहनत व्यर्थ नहीं जाएगा. मेहनत का फल बाद में मिलेगा. जातक की मेहनत बेकार नहीं जाएगी. इस महीने जातकों को मेहनत का फल 100 फीसदी नहीं मिलेगा. बल्कि 80 फीसदी जरूर मिलेगा. इस महीने धन का आगमन ज्यादा नहीं होगा. कमाई के हिसाब से बचत कम होगी.
छोटी-छोटी दिक्कतें आ सकती हैं-
जातकों के लिए अगस्त महीने में सेहत को लेकर छोटी-छोटी परेशानियां आ सकती हैं. अगस्त के आधे महीने तक सेहत में दिक्कत रह सकती है. लेकिन उसके बाद सेहत में सुधार देखने को मिलेगा. हालांकि इस दौरान कोई बड़ी दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा. जातकों को वाहन सावधानी से चलाने की सलाह दी जाती है. क्योंकि चोट लग सकती है.
कैसा रहेगा प्रेम संबंध?
जातकों का प्रेम संबंध थोड़ा कमजोर रह सकता है. अगर जातक अहंकार को किनारे रखकर प्रेम पर फोकस करेंगे तो किसी भी समस्या से निजात पाया जा सकता है. अगर छोटी-छोटी बातों पर बहस होती है तो जातकों चुप रहने की जरूरत है. दोनों पक्षों को आपसी सहमति से इस महीने काम करने होंगे, ताकि प्रेम संबंध बना रहे. जातकों को सलाह दी जाती है कि पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करें.
कैसा रहेगा पारिवारिक संबंध?
पारिवारिक लिहाज से अगस्त का महीना सामान्य से बेहतर रहेगा. सदस्यों के बीच अच्छे संबंध रहेंगे. अगर जातक फैमिली के सदस्यों के साथ अच्छी बातचीत करते हैं तो नतीजे अच्छे मिलेंगे. अगर सदस्यों के साथ सम्मान के साथ बात करते हैं तो हर परिवार का सदस्य आपके साथ अच्छ व्यवहार करेगा. अगर कोई गलतफहमी होती है तो उसे धीरे-धीरे सुलझाने की कोशिश करें.
अगस्त महीने का उपाय-
दिसंबर महीने में धनु राशि के जातकों को शुभ लाभ के लिए कुछ उपाय करने होंगे. जिससे आपका भविष्य और भी उज्ज्वल होगा. जातकों को नि:संतान लोगों की सेवा करनी चाहिए और उनका आशीर्वाद लेना चाहिए. जातकों को सूर्योदय से पहले उठकर स्नान करना चाहिए और भगवान सूर्य को जल चढ़ाना चाहिए. अगर संभव हो तो रोजाना गाय के घी लगी रोटी खानी चाहिए. अगर संभव नहीं हो तो शुक्रवार को जरूर खाएं.
ये भी पढ़ें: