
धनु राशि के जातकों के लिए मई महीने में अलग-अलग तरह के नतीजे देखने को मिल सकते हैं. महीने का आखिरी हिस्सा ज्यादा बेहतर रहने वाला है. इस महीने कई पॉजिटिव नतीजे मिल सकते हैं. इस महीने कारोबार में जोखिम उठाना ठीक नहीं होगा. अगर जातक नौकरी बदलने का प्लान बना रहे हैं तो मई महीने के आखिरी दिनों तक इंतजार करना होगा. हालांकि इस महीने जातक के पास अच्छा-खासा धन आएगा.
नौकरी बदलने के लिए करना होगा इंतजार-
जातकों के लिए करियर के लिहाज से ये महीना औसत रहेगा. इस महीने मिली-जुली सफलता मिल सकती है. अगर जातक नौकरी बदलने की सोच रहे हैं तो थोड़ा इंतजार करना होगा. मई महीने के आखिरी दिनों में नौकरी बदलने के प्लान पर काम कर सकते हैं. कारोबार करने वाले जातकों को इस महीने जोखिम उठाने से बचना होगा. महीने के आखिरी हफ्ते में जातक अपने सीनियर से तालमेल बिठा पाएंगे.
कोशिश से मिलेगा धन-
जातकों को इस महीने धन पाने के लिए काफी मेहनत करनी होगी. जातकों को अपनी कोशिशों की बदौलत धन कमाने की संभावना है. खर्च बढ़ सकता है. बचत किए हुए पैसे भी खर्च करने पड़ सकते हैं. हालांकि इस महीने मुनाफा होने के भी संकेत मिल रहे हैं.
गाड़ी चलाते समय बरतें सावधानी-
धनु राशि के जातकों की सेहत इस महीने अच्छी रहने वाली है. इस महीने सेहत से जुड़ी कोई खास समस्या नहीं होने वाली है. छोटी-मोटी चोट लगने की आशंका है. जातकों को गाड़ी चलाते समय थोड़ी सावधानी बरतनी होगी. अगर ह्दय या छाती से जुड़ी कोई समस्या होती है तो संतुलित आहार और जीवनशैली बनाए रखना भी महत्वपूर्ण है.
रिश्तों में हो सकता है मनमुटाव-
धनु राशि के जातकों के लिए रिश्तों में मतभेद हो सकता है. जिसकी वजह से बहस या संघर्ष हो सकता है. इसलिए ये रिश्तों के लिए अच्छा संकेत नहीं है. रोमांटिक रिश्तों में नीरसता आ सकती है. जातक के प्रेम जीवन में बड़ों का हस्तक्षेप हो सकता है. इस महीने जातकों को वैवाहिक जीवन में सावधानी बरतने की जरूरत है. हालांकि महीने के दूसरे भाग में स्थिति बेहतर होने की संभावना है.
पारिवारिक माहौल बिगड़ सकता है-
धनु राशि के जातकों के लिए फैमिली में संतुलन बनाना मुश्किल हो सकता है. फैमिली का संतुलन बिगड़ सकता है. परिवार में वाद-विवाद हो सकता है. अगर जातक संयुक्त परिवार में रहते हैं तो इस महीने अत्यधिक सावधानी बरतने की जरूरत होगी. फैमिली मेंबर्स से बातचीत करते समय शब्दों का चयन सावधानी से करना होगा.
मई महीने का उपाय-
मई महीने में धनु राशि के जातकों को शुभ लाभ के लिए कुछ उपाय करने होंगे. जिससे आपका भविष्य और भी उज्ज्वल होगा. जातकों को नियमित तौर पर हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए. रोजाना सूर्य को कुमकुम मिलाकर जल अर्पित करना होगा. मंदिर में चना, दाल और गुड़ का दान करने से भाग्य मजबूत होगा.
ये भी पढ़ें: