scorpio Horoscope july 2022
scorpio Horoscope july 2022 वृश्चिक मासिक राशिफल जुलाई 2022: वृश्चिक राशि वालों के लिए जुलाई 2022 का महीना अच्छे परिणाम लेकर आने वाला है. जुलाई 2022 का महीना कारोबार या व्यापार की दृष्टि से बेहतर रहने वाला है. वहीं इस महीना इन्हें नौकरी में सफलता मिलेगी. साथ ही जुलाई में पारिवारिक जीवन में सुख शांति का माहौल रहेगा. घर के पुराने विवाद समाप्त होंगे. इस महीने आर्थिक लाभ के योग है. गुप्त धन की प्राप्ति हो सकती है. लव लाइफ भी अच्छी रहेगी. जुलाई 2022 का महीना वृश्चिक राशि वालों के लिए कैसा रहेगा. साथ ही आर्थिक, पारिवारिक, करियर, स्वास्थ्य आदि क्षेत्रों में कैसे फल मिलेगा. यह जाने के लिए मासिक वृश्चिक राशिफल विस्तार में पढ़ें.
आर्थिक स्थिति: जुलाई 2022 का महीना वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आर्थिक दृष्टिकोण से उत्तम रहेगा. इस महीने गुप्त धन प्राप्त होने के लाभ है. बिजनेस या व्यापार से आपको धन की प्राप्ति होगी. फंसे हुए धन की प्राप्ति होंगी. जुलाई का महीना आपके लिए निवेश करने के लिए सही समय रहने वाला है. इस महीने आप किसी को कर्ज ना दें, नहीं तो आपके लिए परेशानियां बढ़ सकती है.
स्वास्थ्य स्थिति: स्वास्थ्य की दृष्टिकोण से जुलाई का महीना आपके लिए कठिन समय रहेगा. इस महीने आपको मानसिक तनाव जैसी परेशानी हो सकती है. सुबह उठकर सैर पर जाने और योग करने से तनाव कम हो सकता है. खानपान को लेकर सतर्क रहें. इस महीने हो सके तो सादा भोजन ग्रहण करें. इस महीने आपको रक्त प्रवाह से जुड़े रोग परेशान कर सकते है. जुलाई में अधिक दौड़-भाग ना करें. इस दौरान आपको चोट लग सकती है.
पारिवारिक स्थिति: यह महीना आपके लिए पारिवारिक दृष्टि से अच्छा रहने वाला है. परिवार में सुख शांति का माहौल बना रहेगा. घर में चल रहे पुराने विवाद समाप्त होंगे. बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद पर्पट हो सकता है. परिवार के बड़े-बुजुर्गों की सलाह को गंभीरता से लें. इस महीने घर में कोई मांगलिक कार्य कर सकते है. भाई-बहनों में प्रेम बना रहेगा.
प्रेम व वैवाहिक स्थिति: प्रेम व वैवाहिक दृष्टि से यह महीना आपके लिए बेहतर रहने वाला है. इस महीने अपने प्रेमी या प्रेमिका से मधुरता बनाए रखें. छोटी-छोटी बातों को लेकर अनबन हो सकती है, लेकिन प्रेम में कोई कमी नहीं होगी. वहीं कई जातक विवाह की योजना बना सकते है. इस महीने अविवाहितों की तलाश पूरा होने के योग बन रहे है. शादीशुदा वालों के लिए जुलाई का महीना अच्छा रहेगा. इस महीने जीवन साथी के साथ चल रहे पुराने विवाद दूर होंगे. ससुराल से रिश्ते अच्छे होने पर दाम्पत्य जीवन और भी बेहतर हो सकता है.
करियर स्थिति: करियर के दृष्टिकोण से यह जुलाई का महीना बेहद उत्तम रहने वाला है. इस महीने आपको कार्यक्षेत्र में सफलता मिलने के योग है. नौकरी की तलाश में जुड़े जातकों के लिए नए अवसर मिलने के योग है. इसके साथ ही कार्यक्षेत्र में मतभेद के योग बन सकते है. इस दौरान आपको स्वयं पर नियंत्रण बनाए रखना होगा. जितना हो सके अपने बॉस के साथ मधुर व्यवहार बनाए रखें. प्राइवेट क्षेत्र में कार्य करने वाले जातकों का प्रमोशन हो सकता है. विद्यार्थियों के लिए भी यह महीना काफी उत्तम रहने वाला है. इस महीने उनका मन पढ़ाई लिखाई में लगेगा. जिससे उन्हें आगे चलकर सफलता मिलेगी.