
वृश्चिक राशि के लिए यह सप्ताह कुछ अच्छे और सीख भरे पल लेकर आएगा. ग्रहों की चाल आपको आंतरिक शक्ति और नए अवसर देगी, लेकिन थोड़ी सावधानी भी जरूरी है. चलिए, विस्तार से बताते हैं सप्ताह का हाल.
कैसा रहेगा प्यार और रिश्ते का हाल
इस हफ्ते आपकी भावनाएं गहरी होंगी. अगर आप किसी रिश्ते में हैं, तो ईमानदारी से बात करने से प्यार और भी मजबूत होगा. छिपी हुई बातें सामने आ सकती हैं, लेकिन इन्हें डर की बजाय समझदारी से संभालें.
सिंगल्स के लिए यह समय किसी खास से मिलने का है. कोई आपकी एनर्जी से मेल खाता व्यक्ति आपके दिल को छू सकता है. पार्टनर के साथ शाम की डेट प्लान करें और अपने विचारों को शेयर करें .
करियर और काम
ऑफिस में आपकी मेहनत और क्रिएटिविटी चमकेगी. कोई नया प्रोजेक्ट या जिम्मेदारी मिल सकती है, जिससे आपकी प्रतिभा दिखेगी. हालांकि, 18 जुलाई से बुध वक्री होगा, इसलिए नए काम शुरू करने से पहले दो बार सोचें. डॉक्यूमेंट्स को ध्यान से चेक करें और सहकर्मियों के साथ तालमेल बनाए रखें. अगर कोई मतभेद हो, तो समझदारी से बात करें, जल्दबाजी में फैसले न लें.
कहां करें निवेश
इस सप्ताह पैसे के मामले में सतर्क रहें. कुछ अनप्लान्ड खर्चे आ सकते हैं, इसलिए बजट बनाकर चलें. निवेश करने से पहले रिसर्च जरूर करें, खासकर 18 जुलाई के बाद. छोटी-मोटी बचत या लॉन्ग-टर्म प्लानिंग करने का अच्छा समय है. अगर कोई पुराना पैसा वापस मिलने का इंतजार है, तो उम्मीद बनाए रखें.
स्वास्थ्य को रखें दुरुस्त
थोड़ी थकान या तनाव महसूस हो सकता है. अपने शरीर की सुनें. भरपूर नींद लें और हल्का योग या मेडिटेशन करें. खाने में हेल्दी चीजें शामिल करें, जैसे साबुत अनाज और ताजी सब्जियां. अगर मन भारी लगे, तो किसी करीबी से बात करें या जर्नलिंग करें. छोटे-छोटे ब्रेक लेकर खुद को रिचार्ज करें.
सुझाव
मंगलवार को हनुमान जी की पूजा करें और लाल रंग की चीजें दान करें. इससे नकारात्मकता दूर होगी. बुध वक्री (18 जुलाई से) के दौरान जल्दबाजी में कोई फैसला न लें. पार्टनर या परिवार के साथ समय बिताएं. इससे रिश्तों में मिठास आएगी.